हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए बस स्टैंड, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की बड़ी घोषणा

सोनीपत | हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को सोनीपत जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने जिला परिवाद और कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से इनके समाधान के आदेश दिए.

fotojet 7

इन जिलों में बनेंगे नए बस स्टैंड

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन जिलों के बस स्टैंड शहर के अंदर है और भीड़भाड़ वाली जगह होने से बसें जाम में फंसी रहती है. इस वजह से समय भी अधिक लगता है लेकिन बहुत जल्द इन बस अड्डों को शहर से बाहर शिफ्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

वहीं, विधायक मोहनलाल बड़ौली की मांग पर सोनीपत से सालासर और खाटूश्याम धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की घोषणा करते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस बारे में संबंधित डिपो महाप्रबंधक से जल्द ही विचार विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत हैं.

परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी डिपो में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल हो रही है. लंबे रूटों पर इन बसों को उतारा जाएगा ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो सकें. इसके साथ ही, जिन रूटों पर बस सेवा बंद पड़ी है वहां पर भी जल्द ही बसें चलाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit