दिल्ली- कालका शताब्दी एक्सप्रेस का अब सोनीपत रेलवे स्टेशन पर होगा ठहराव, यह रहेगा समय

सोनीपत | रेलवे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नई दिल्ली से रवाना होकर कालका जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का अब सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा. इस ट्रेन के ठहराव से सोनीपत और आसपास के क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त रेल की सुविधा उपलब्ध होगी.

RAIL TRAIN

सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने इस ट्रेन को सोनीपत ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सोनीपत स्टेशन पर ठहराव की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी जो आज पूरी हो गई है. इस दौरान उनके साथ गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायिका निर्मल चौधरी समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े -  Sonipat Court Jobs: जिला न्यायालय सोनीपत में आई प्रोसेस सर्वर और चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

यह रहेगा समय

नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर (12011) सोनीपत स्टेशन पर सुबह 08.20 बजे पर पहुंचेगी. वापसी के दौरान कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर (12012) रात 08.52 बजे सोनीपत स्टेशन पर रुकेगी. दोनों दिशाओं में सोनीपत रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव दो- दो मिनट के लिए रहेगा. शुरुआत में प्रयोग के तौर पर 6 महीने तक इस ट्रेन को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में यात्रियों को अधिक से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए वो लगातार प्रयासरत हैं. आमजन को बेहतरीन रेल सुविधा उपलब्ध कराना हमारी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सोनीपत रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और इसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit