सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत में गुरुग्राम के कोर्ट परिसर में बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरौणा कों गोली मारने औऱ गांव मे उसके पिता की हत्या के मामले से संबंधित कई खुलासे हुए हैं. गुरुवार दोपहर करीब 12:45 बजे सिपाही महेश ने बिटू बरौणा को सिर में तीन गोली मारी. बता दें कि इस वारदात के करीब 10 मिनट बाद बिट्टू बरोणा के पिता कृष्ण की हत्या के हमलावर उसके घर पहुंचे.
हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की, कृष्ण की हत्या
घर के बाहर स्कॉर्पियो से उतरते ही हमलावरों ने ताऊ कहकर आवाज लगानी शुरू कर दी. जब कृष्ण दरवाजे पर पहुंचे तो हमलावरों ने गोलियां चला दी. कृष्ण अपनी जान बचाने के लिए कमरे में घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया. बदमाशो ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर कृष्ण की हत्या कर दी. हमलावरो ने बिट्टू की मां को भी मारने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने हाथ जोड़कर अपनी जान बचा ली. यह पूरी वारदात करीब 4:30 मिनट की रही.
जिसको घर आने पर अनीता दूध पिलाती थी, उसी ने उसके बेटे कों मारी गोली
बता दे कि बरौणा गांव में कृष्ण के घर जब स्कॉर्पियो में हमलावर पहुंचे, तो उस समय कृष्ण के अलावा घर में उनकी पत्नी भी थी. वह अपने पोते को गोद में लेकर बैठी थी. उसके बड़े बेटे की पत्नी नहाने गई हुई थी. जब उसने गोली की आवाज सुनी तो वह बाथरूम के अंदर ही बैठ गई. जब कृष्ण को गोली मारकर हमलावर कमरे से बाहर निकले तो एक हमलावर ने उसकी पत्नी अनीता को भी गोली मारने की बात कही. अनीता ने हमलावरों के सामने हाथ जोड़कर बैठ गई और कहा कि हमें मारकर क्या करोगे, उन्होंने किसी का कुछ नहीं बिगड़ा.
इसके बाद हमलावर वहां से चले गए. बिट्टू बरौणा की मां अनीता ने बताया कि उसके बेटे को गोली मारने वाला सिपाही महेश पहले भी कई बार उनके घर आ चुका है. महेश उन्हें सुरक्षा देने के साथ, बिट्टू की मदद करने की बात भी कहता था. पति की मौत से गमगीन अनीता ने कहा कि जिसको घर आने पर वह दूध पिलाती थी और जो उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाता था, उस महेश ने ही उसके बेटे को गोली मार दी.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
बता दें कि हमलावर कृष्ण के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उठा कर ले गए. लेकिन पास में लगे ही सीसीटीवी कैमरे में हमलावर रात कों 1:09 : 14 सेकंड पर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले तीन हमलावर उतर कर घर का दरवाजा खुलवाते हैं. उसके बाद अन्य हमलावर गाड़ी से उतर कर अंदर जाते हैं. और कुछ देर बाद 1:13: 44 सेकंड पर हमला बार अपनी गाड़ी में बैठ कर फरार हो जाते है. बता दे कि बदमाश अजय उर्फ बिट्टू का बड़ा भाई दिनेश भी हत्या के मामले में जेल में बंद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!