सोनीपत | दिल्ली- NCR में कोरोना काल के बाद से ही प्रॉपर्टी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. गुरुग्राम और नोएडा में कमर्शियल हो या रेज़ीडेंशयल दोनों ही तरह की जगहों की कीमतें आसमान छू रही हैं. आलम यह है कि प्रॉपर्टी की कीमतों के मामले में गुरुग्राम ने देश के बाकी मेट्रो शहरों को काफी पीछे छोड़ दिया है, लेकिन गुरुग्राम और नोएडा के अलावा भी एक शहर है, जो प्रॉपर्टी के मामले में तेजी से उभर कर सामने आया है.
सोनीपत बन रहा निवेशकों की पहली पसंद
दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिल्ली से 44 किलोमीटर दूर बसे सोनीपत शहर की. यहां रेजिडेंशियल हो या कमर्शियल दोनों तरह की प्रॉपर्टी की कीमतों मैं जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोनीपत की राष्ट्रीय राजधानी और बाकी प्रमुख शहरों के साथ कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है. यहां निवेश भी बहुत बड़े पैमाने पर हो रहा है. उत्तर भारत में निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए यह पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. दिल्ली, गुड़गांव की तरह सोनीपत की कम जनसंख्या भी एक फैक्टर है जो रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोतरी की एक वजह मानी जा सकती है.
मारुती सुजुकी सोनीपत में लगाएगी संयंत्र
हाल ही में मारुति सुजुकी द्वारा सोनीपत में 18,000 करोड रुपए की लागत से नया संयंत्र स्थापित करने का वादा किया गया था. इससे यह अनुमान लगाया था कि मारुति के इस संयंत्र की स्थापना के बाद यहां रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, प्रॉपर्टी के दामों में भी इजाफा होगा. बीते कुछ समय से यहां शॉपिंग मॉल, हॉस्पिटल, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ- साथ रेजिडेंशियल और कमर्शियल परियोजनाओं में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है, जिस कारण यहां रियल एस्टेट और बाकी सेवाओं की मांग एकदम से बढ़ी है.
सोनीपत निकला गुरुग्राम व नोएडा से आगे
इस बारे में जानकारी देते हुए सोनीपत मैपस्को ग्रुप के निदेशक राहुल शुक्ला बताते हैं कि गुरुग्राम और नोएडा जैसे शहर हालांकि दिल्ली से सटे हुए हैं, लेकिन यहां पर सीमित स्थान है और भी काफी ज़्यादा हैं. इन सबके चलते लोग यहां से कम कीमत वाले, ज्यादा अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी वाले शहरों की तरफ अपना रुख करना पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि सोनीपत जैसे शहर अब इस रेस में आगे निकल रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!