सोनीपत । प्रदेश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली से सटे सोनीपत जिले में भी कोरोना महामारी अपना कहर बरपा रही है. बढ़ते संक्रमित केसों की वजह से जिले में आक्सीजन की भी भारी किल्लत हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा सरकार के सौजन्य से सोनीपत सिविल अस्पताल में एक आक्सीजन प्लांट लगा दिया है. इस प्लांट में रोजाना करीब 40 बड़े सिलेंडर भरे जा सकेंगे.
नागरिक हस्पताल में एक आक्सीजन प्लांट की जिला प्रशासन ने विधिवत रूप से शुरुआत की. सोनीपत डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर इस प्लांट का जायजा लिया.
डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी चरम सीमा पर है. बढ़ते मरीजों की संख्या से जिले में बार -बार आक्सीजन की कमी हो रही थी. नागरिक अस्पताल में एक आक्सीजन प्लांट लगाया गया है ताकि हस्पताल में आक्सीजन की कमी ना रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!