कैंसर पीड़ितों के लिए किया अपने बालों का दान, समाज सेवा को समर्पित है यह दंपति

सोनीपत | जन सेवा को समर्पित योग शिक्षिका पारुल दहिया, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका, आर्यव्रत ट्रस्ट अध्यक्षा व नेहरू युवा स्पोर्ट्स क्लब सदस्या ने कैंसर पीड़ितों के विग बनवाने के लिए हंसी-खुशी अपने बालों का दान कर दिया. पारुल के पति कमांडो आशीष दहिया जो स्वयं 102 बार रक्तदान कर चुके हैं व विभिन्न क्षेत्रों में पीड़ितों की सेवा करते हैं, उनको अपने मित्र हरियाणवी कलाकार बिंदर दनोदा के माध्यम से सूचना मिली कि तमिलनाडु की एक संस्था हेयर क्राउन जो कैंसर पीड़ितों के लिए विग बनवाती दी है, उसके लिए महिलाओं के लंबे बालों की आवश्यकता पड़ती है. आशीष ने यह बात अपनी पत्नी से साझा तो इस बात को सुनकर पारुल ने बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने बालों का दान करने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

कैंसर

वह तत्काल सलून पहुंची और अपने बाल कटवाए. उनके द्वारा दान किए गए बाल तमिलनाडु की संस्था हेयर क्राउन को भेजे जाएंगे, जहां पर कैंसर पीड़ित रोगियों के लिए विग बनाई जाएंगी. जानकारी के लिए बता दें पारुल स्वयं 13 बार रक्तदान कर चुकी हैं व नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर पीड़ितों के लिए रक्त उपलब्ध करवाती है.

आशीष और पारुल की यह जोड़ी हर क्षेत्र में समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध है जो हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा कार्य करती है जो जनहित, पर्यावरण हित व वन्य जीवों के लिए लाभकारी हो. यह दंपत्ति विभिन्न उपलक्ष्य पर पौधारोपण भी करती है व पौधे दान भी करती है. बालों को कोरियर करने से पहले पारुल ने कन्या महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरेश बुरा, अपनी सास श्रीमती सरोज देवी व चाची सास सुदेश देवी का आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

सभी ने पारुल द्वारा लिए गए इस निर्णय की सराहना करते हुए हर सम्भव सहयोग करने का वचन दिया. दिल्ली पुलिस ने कमांडो के पद पर कार्यरत पति आशीष दहिया ने कहा कि वे अपनी पत्नी के इस फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद भी करते हैं कि उन्हें देखकर समाज की और महिलाएं भी कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit