सोनीपत | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे सोनीपत जिले में फलों और सब्ज़ियों की खेती करने वाले किसानों के दिन फिरने वाले हैं क्योंकि अब यहां उगने वाली सब्जियों और फलों का संयुक्त अरब अमीरात में निर्यात किया जाएगा. यूएई के राजकुमार व विदेश कारोबार मामलों के प्रभारी ने सोनीपत में मशरूम, मटर और स्वीट कॉर्न की पैकेजिंग यूनिट को देखा और प्रथम चरण में इनके निर्यात पर सहमति जताई.
यूएई के राजकुमार मोहम्मद सालेह हसन मोहम्मद अलमुल्ला इन दिनों हिंदुस्तान के दौरे पर आए हुए हैं और इस दौरान उन्होंने गांव अटेरना में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किसान कंवल सिंह चौहान से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. उन्होंने मशरूम, स्वीट कार्न, बेबी कार्न, मटर और शिमला मिर्च के खेतों का दौरा किया. उसके बाद मशरूम और स्वीटकार्न- बेबीकार्न की पैकेजिंग यूनिट का निरीक्षण किया.
इस दौरान यूएई के राजकुमार ने सोनीपत, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़ और नोएडा में यूएई की बिजनेस डेस्क स्थापित करने की बात कहते हुए पहले चरण के लिए 500 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति जताई. इससे किसानों से अपनी पसंद की फसलों का उत्पादन कराया जा सकेगा.
भारत और यूएई के बीच बिजनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस मीटिंग में यूएई के राजकुमार के साथ हरियाणा उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. जल्द ही भारत और यूएई सरकार द्वारा इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. उद्यान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इससे भारत और यूएई के बीच राजनीतिक और कारोबारी रिश्तों में और अधिक मजबूती आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!