सोनीपत | 20 जुलाई 2024 को खनन से जुड़े मामले में गिरफ्तार सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार की 9 दिन की रिमांड अवधि आज सोमवार को समाप्त हो गई. इसके बाद, ED द्वारा उन्हें अंबाला कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि 4 जनवरी 2024 को ED की टीम द्वारा अवैध खनन के मामले में कार्यवाही करते हुए सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर रेड की गई थी.
NGT की रोक के बावजूद हो रहा था खनन
इस दौरान टीम द्वारा कांग्रेस विधायक के आवास और कार्यालय से कुछ जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए गए थे. अपनी जांच पूरी करने के बाद टीम वापस लौट गई थी. पुलिस द्वारा बोल्डर, ग्रैवल और रेत के अवैध खनन के मामले की जांच के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें कहा गया कि यमुनानगर और आसपास के जिलों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद अवैध खनन हो रहा था.
माने जाते हैं हुड्डा के करीबी
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकियों में से माना जाता है. कांग्रेस पार्टी द्वारा सोनीपत में जो भी कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं, उनकी जिम्मेदारी सुरेंद्र पंवार पर ही होती है. हाल ही में, उन्हें प्रदेश सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त किया गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!