सोनीपत । 4 मई को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बता दें कि सुशील कुमार और उनके साथियों पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया गया. इसके बाद से ही सुशील कुमार फरार थे. आखिरकार दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब सागर के परिजनों ने सुशील कुमार की फांसी की मांग की है. परिजनों को उम्मीद है कि जल्द उन्हें न्याय मिलेगा और सुशील कुमार को फांसी दी जाएगी.
सागर पहलवान की माँ ने की सुशील की फांसी की मांग
जैसे ही दिल्ली पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार किया उसके बाद सागर धनखड़ की मां सविता, पिता अशोक और मामा आनंद ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. सुशील कुमार लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे. आखिरकार दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ही लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से यह मांग है कि सुशील कुमार को फांसी की सजा दी जाए. सागर की मां ने कहा कि सुशील कुमार ने एक गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया.
साल 2012 में सुशील कुमार की कुश्ती देख कर ही सागर ने पहलवान बनने का फैसला किया था. लेकिन जिस तरह सुशील कुमार ने सागर की हत्या कर दी, यह एक जघन्य अपराध है. हमारी सरकार और न्यायपालिका से यही मांग है कि सुशील कुमार को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाई जाए, ताकि हमारे बेटे को न्याय मिल सके.
जानिए किस मामले को लेकर हुआ था दोनों में विवाद
दरअसल दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित एक फ्लैट को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से देश के स्टार और ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर चार युवा पहलवानों की पिटाई कर दी थी. जिसकी वजह से सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नाम के एक पहलवान की मौत हो गई. इस पूरे मामले में ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार का नाम सामने आया. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उनकी तलाश करनी शुरू कर दी. सुशील कुमार हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे. लेकिन रविवार को सुशील कुमार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करके सफलता हासिल की. इसके साथ उनके साथी अजय को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!