हरियाणा में धुंध और प्रदुषण से बद से बद्तर हुएं हालात, 6 जिलों में और बंद करने पड़े स्कूल

सोनीपत | हरियाणा में धुंध और प्रदुषण से हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं. दिल्ली- NCR में शामिल सूबे के 14 जिलों में वायु गुणवत्ता बेहद ही खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है. सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति गुरुग्राम में बनी हुई है, जहां सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 576 दर्ज किया गया है. ऐसी हवा में सांस लेना 27 सिगरेट पीने के बराबर आंका गया है.

Winter Cold Sardi

जिला उपायुक्तों को छूट

हरियाणा सरकार ने प्रदुषण और धुंध से बिगड़ते हालातों को देखते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों को कक्षा बारहवीं तक के स्कूल बंद रखने के फैसले की छूट दी है, जिसके बाद पहले रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत, जींद और भिवानी में कक्षा 5वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए थे. यह आदेश 23 नवंबर तक लागू रहेंगे.

6 और जिलों में बंद हुए स्कूल

प्रदेश सरकार द्वारा उपायुक्तों को स्कूल बंद रखने के फैसले पर छुट देने के बाद 6 और जिलों में कक्षा 12वीं तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत और नूंह में 19-23 नवंबर तक पूर्णतः छुट्टी रहेगी.

ऑनलाइन कक्षाएं होंगी संचालित

सोनीपत उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के बारहवीं कक्षा तक के बच्चों की 23 नवंबर तक अथवा अगले आदेशों तक छुट्टी रहेगी. इस दौरान आनलाइन कक्षाएं संचालित रहेगी.

GRAP का चौथा चरण लागू

एनसीआर में आते प्रदेश के 14 शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल में दिल्ली के साथ- साथ ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) चौथा चरण लागू कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit