सागर हत्याकांड: अभिभावकों को सता रही है चिंता, बेटा चैंपियन बनेगा या बदमाश

सोनीपत | शहर का एक मशहूर अखाड़ा जहां पहलवान अभ्यास में जुटे हुए हैं, लेकिन आज उत्साह व जोश में वह अंदाज नहीं दिख रहा. जब इसका कारण पूछा गया तो बताया कि एक जूनियर नेशनल चैंपियन पहलवान की हत्या हुई है. जिसका आरोप विश्व चैंपियनशिप पहलवान सुशील कुमार पर लगा है. इस घटना की वजह से सभी को धक्का लगा है.

kusti jhajjar

पहलवानों के अभिभावकों में बना हुआ है डर का माहौल 

वही पहलवानों का कहना है कि यह घटना काफी विचलित करने वाली है. एक पहलवान बोला कि मेरी मां काफी चिंतित होती है. क्या वह अखाड़े से अंतरराष्ट्रीय चैंपियन के रूप में तैयार होकर निकलेगा या गलत संगत में पड़कर बदमाश बनेगा. कहीं ऐसा ना हो कि सागर की तरह मारा जाए. पहलवान ने मां को भरोसा दिया हर जगह ऐसा कुछ नहीं होता है. बता दें कि यह मनोस्तिथि आज पहलवानी वर्ग से जुड़े हर अभिभावक की है. तभी तो सागर के पिता ने कहा था कि छत्रसाल में अकेले उनके बेटे की हत्या नहीं, बल्कि हजारों अभिभावकों के विश्वास का कत्ल हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

देश के उभरते हुए पहलवान की हत्या से सभी पहलवानों को लगा है धक्का 

साथ ही अखाड़े में मौजूद भारतीय टीम को हाल ही में कोचिंग दे चुके राष्ट्रीय खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान अनिल खत्री ने कहा कि यह घटना बहुत गलत है. क्योंकि एक देश के उभरते हुए पहलवान की हत्या का आरोप, देश के सबसे बड़े पहलवान पर लगा है. ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक एवं हाल ही में कोटा जीतने वाली सीमा को भी कोचिंग देने वाले ईश्वर दहिया ने इस बारे में अपना बयान दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 4 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

उन्होंने कहा कि यह वारदात काफी डराने वाली है. उम्मीद है कि जल्द कुश्ती में खुशहाली की खबरें आएंगी. अधिकतर अखाड़ों के खलीफा यही बात कह रहे है कि यह घटना गलत है. अर्जुन अवार्ड विजेता कृपाशंकर बिश्नोई ने कहा कि मौजूदा समय सही समय नहीं है, लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit