सोनीपत | लंबे समय बाद हरियाणा के सोनीपत डिपो को नई बसें मिली है. जिस वजह से यहां के अधिकारियों और यात्रियों ने भी चैन की सांस ली है. कई समय से सोनीपत में बसों की संख्या लगातार कम होती जा रही थी. इस कारण लोगों और अधिकारियों को तमाम दिक्कतों और परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब नई बसें मिलने के बाद काफी हद तक समस्या दूर हुई है.
हरियाणा रोडवेज विभाग की ओर से सोनीपत बस डिपो पर चार नई बसें भेजी गई हैं. जिन्हें विभाग के बेड़े में शामिल किया गया है. उक्त बसों को लंबे रूटों पर भेजा गया है. जिनमें से पांच बसें शिमला और कटरा जम्मू रूट पर भेजी गई हैं. जबकि दो बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद उक्त बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. डिपो में नई बसें आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि सोनीपत डिपो में करीब पांच साल से कोई नई बस नहीं आई. हर साल बसों के रद्द होने से डिपो में बसों की संख्या घटती जा रही है. जिससे यात्रियों को विभिन्न रूटों पर बसों की कमी का सामना करना पड़ा. अधिकारियों का कहना है कि डिपो में व्यवस्था बनाए रखने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अक्टूबर 2021 में 40 बसों की मांग भेजी गई थी. हालांकि इनमें से 25 नई बसों को मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है. डिपो के लिए नई बसों की मंजूरी के करीब 10 माह बाद डिपो में 7 नई बसें आ गई हैं. अन्य बसें भी जल्द आने की उम्मीद है. सभी बसों के पहुंचने के बाद विभिन्न रूटों पर बनी बसों की कमी दूर हो जाएगी.
सोनीपत में इसी माह भेजी गई 7 नई बसें
सोनीपत रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि डिपो के बेड़े में बसों की संख्या काफी कम हो गई है. इस माह विभाग की ओर से 7 नई बसें भेजी गई हैं. जिन्हें लंबे रूटों पर चलाया जा रहा है. दो बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. 18 बसों को बेड़े में शीघ्र भेजने का आश्वासन उच्चाधिकारियों से प्राप्त हो गया है. बसों के आने से काफी किल्लत दूर हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!