अब बिना पंजीकरण के नहीं चल पाएंगे ई-रिक्शा, जाने पूरी खबर

सोनीपत । उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है. उन्होंने कहा की सभी ई रिक्शा का पंजीकरण हर हाल में 15 दिन के अंदर करा लिया जाए. उसके बाद किसी अवैध ई-रिक्शा का संचालन नहीं होने दिया जाएगा. उसके बाद अगर कोई भी ई-रिक्शा बिना पंजीकरण के पाई जाती है तो उसे सीज कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में जाम का मुख्य कारण अवैध ई रिक्शा बन रही है. उन्होंने योजना बनाई है कि शहर को 2 सप्ताह के अंदर जाम मुक्त करना होगा.

ERIKSHA

 15 दिन के अंदर हर हाल में करवाना होगा ई-रिक्शा का पंजीकरण

उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय मे सड़क सुरक्षा की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी हाल में ऑटो तथा ई-रिक्शा का अवैध संचालन नहीं होने दिया जाएगा. इनके कारण शहर के ज्यादातर हिस्सों में जाम का सामना करना पड़ता है. प्रत्येक क्षेत्र में ऑटो और रिक्शा के लिए स्टैंड तय किए जाने चाहिए. यह सड़कों पर पाक होते हुए नहीं मिलने चाहिए. कोई ऑटो या ई रिक्शा चालक सड़क पर खड़े होकर न तो सवारी बैठ आएगा और ना ही उतारेगा. अगर कोई ई रिक्शा चालक ऐसा करता है उसका तत्काल चालान शुरू कर दिया जाएगा. अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि शहर में पंजीकरण से चार पांच गुना अवैध ई-रिक्शा संचालित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

अतिक्रमण को कम करने की तैयारी की जा रही है

उपायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमण करने वालो पर पुलिस और एसडीएम नजर रखेंगे. बता दें कि अतिक्रमण हटवाने का जिम्मा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम का होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रमुख चौराहों का डिजाइन दोबारा से तैयार करवाया जाएगा, जिससे कि वे  पहले से भी ज्यादा  सुंदर दिखने के साथ ही जाम और एक्सीडेंट फ्री भी हो सके. इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि संसाधन प्रशासन की ओर से मुहैया करवाया जाए. शहरी क्षेत्रों में जरूरत के आधार पर पार्किंग की व्यवस्था करवाई जाए. दुकानदारों को प्रेरित किया जाए कि वह कार से आने की बजाय अपने दो पहिया वाहन का प्रयोग दुकानों तक आवाजाही के लिए करें. अवैध रूप से वाहन पार्क करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

 हाईवे के सफर को सुरक्षित बनाए जाने की तैयारी की जा रही है

उन्होंने कहा कि हाईवे पर होने वाले हादसों में तत्काल कमी लाई जाए. अवैध कटो को बंद कराया जाए और जरूरत के अनुसार चेतावनी वाले बोर्ड लगाया जाए. विभिन्न स्थानों पर नहरी पुलिया के लिए सुरक्षित दीवार तैयार करवाई जाए. जिले में ब्लैक सपाट वाले स्थानों पर सुरक्षा के संभव प्रयास किए जाए. नाबालिक वाहन चालकों के प्राथमिकता के आधार पर चालान काटे जाने चाहिए. हेलमेट न पहनने वालों के नियमों का पालन न करने वालों के भी तत्काल चालान काटने शुरू कर दिए जाने चाहिए. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा,अतिरिक्त उपायुक्त मनीष शर्मा,एसडीएम आशीष कुमार,एसडीएम श्वेता सुहाग, आदि अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit