सोनीपत के रहने वाले चाचा-भतीजा की धुन पर झूम रहा है पूरा हरियाणा

सोनीपत । ईश्वर एक दरवाजा बंद करता है तो दूसरा दरवाजा अपने आप खोल देता है. दिल्ली के सटे हरियाणा के सोनीपत जिले के मुकेश इसके जीते जागते उदाहरण है. दुर्घटना की वजह से उनकी रीड की हड्डी में चोट लग गई थी. जिनकी वजह से चलने फिरने में असक्षम होने के बाद इंजीनियरिंग के छात्र रहे,  मुकेश ने अपने लिए नए रास्ते तलाशने शुरू कर दिए.

मुकेश ने हरियाणवी गाने लिखने शुरू कर दिए. मुकेश कई सुपरहिट गाने लिख चुके हैं. इन गानों में से 52 गज का दामनभी एक है. उनके इस संघर्ष में उनके साथी बने उनके भतीजे अमन जाजी है. चाचा का सहारा बनने के लिए अमन ने म्यूजिक कंपोजिंग सीखी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

mukesh jaji

जानिए चाचा भतीजे की संघर्षों से भरी कहानी

बता दे कि इन्होंने ही बावन गज का दामन सॉन्ग के लिए म्यूजिक तैयार किया था. उन्होंने इस गाने में प्रांजल दहिया के साथ अभिनय किया है. उनका यह गाना काफी हिट हुआ इसको यूट्यूब पर अब तक 71 करोड बार देखा जा चूका है. यह गाना हरियाणा के साथ-साथ यह पूरे उत्तर भारत में धूम मचा रहा है. सोनीपत के गांव जाजी के रहने वाले मुकेश जाजी 17 मई 2008 को कॉलेज से घर लौट रहे थे. एक सड़क हादसे की वजह से उनकी रीड की हड्डी में चोट लग गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

जिसकी वजह से उनके पैरों ने काम करना बंद कर दिया. परिवार ने उनका विदेशों में भी इलाज करवाया लेकिन इसका कोई भी फायदा नहीं हुआ. चिकित्सकों का कहना है कि मुकेश को अब ऐसे ही जीना होगा. उनके पैर तो रहेंगे, लेकिन वह कभी चल नहीं पाएंगे. मुकेश तब से लेकर अब तक व्हीलचेयर पर ही है. इसके बाद इन्होंने गीत लिखने शुरू कर दिए और आज वह एक सफल गीतकार है.

जानिए मुकेश ने कैसे की गाना लिखने की शुरुआत

चाचा की मदद के लिए म्यूजिक सीखने वाले अमन की म्यूजिक पर इतनी गहरी पकड़ हो गई कि अमन 52 गज का दामन सहित 200 से ज्यादा हरियाणवी गानों में म्यूजिक दे चुके हैं. मुकेश ने अपने भतीजे अमन जाजी व अजय धनकड़ के साथ मिलकर अपने ही खेतों में डेड करोड रुपए की लागत से म्यूजिक स्टूडियो बनाया है. यहीं पर सपना चौधरी के साथ अन्य हरियाणवी इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकार अपने गाने को रिकॉर्ड करते है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

स्कूल का प्यार गाने से शुरुआत करने वाले मुकेश जाजी अब तक तकरीबन 130 गाने लिख चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में बावन गज का दामन गजबण तागड़ी रमझोल तू इंतकाम क्लासमेट जैसे गानों ने बटोरी है. उनके गाने बॉलीवुड और पंजाबी गानों को भी टक्कर दे रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit