सोनीपत | परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थी कई हथकंडे अपनाते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं खत्म होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक विद्यार्थी ने प्रश्न का उत्तर समझ नहीं आया तो उसने उत्तर पुस्तिका में लिख दिया कि गुरु जी ज्यादा अंक नहीं चाहिए, पास होने के लिए अनिवार्य अंक से केवल एक अंक ज्यादा दे देना. जीवन में आपके उपकार को हमेशा याद रखूंगा.
उत्तर पुस्तिकाओं की हो रही जांच
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा मार्च में और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के साथ-साथ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी करवा रहा है. इसके लिए, हरियाणा में भी विभिन्न स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं. एक छात्र को एक विषय के एक प्रश्न का उत्तर नहीं पता था.
समझ नहीं आया तो छात्र ने लिख दिया तर्क
इस पर छात्र ने जवाब की जगह लिख दिया कि जो भी सर या मैम मेरा पेपर चेक करें, कृपया मुझे पास कर दें. मुझे और अंक नहीं चाहिए, पास होने के लिए एक अंक और दिया जाए. आपका आभारी रहुंगा. इससे पहले पिछले साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में भी छात्रों द्वारा इस तरह के तर्क लिखे पाए गए थे. शिक्षक छात्रों के उन तर्कों को सीधे क्रॉस का निशान लगाकर शून्य अंक देते हैं.
सोनीपत में CBSE पेपर मूल्यांकन के समय देखने को मिला अनोखा नजारा: प्रश्न नहीं समझ आया तो छात्र ने लिखा- गुरू जी एक अंक ज्यादा दे देना, जीवन में आपका उपकार याद रखूंगा#CBSE #viral pic.twitter.com/X43hStOe42
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) April 2, 2023
हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में जमकर हुई थी नकल
प्रदेश और जिले में सीबीएसई की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई लेकिन सोनीपत जिले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में जमकर नकल हुई. जिले में कई बार छात्र परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े गए. ग्रामीणों ने एक केंद्र में तोड़फोड़ भी की थी और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ मारपीट भी की थी. परीक्षाओं के दौरान अधिकारियों की शिकायत पर कई मामले भी दर्ज हुए थे.
डिस्क्लेमर : इस न्यूज़ में दी गयी सभी जानकारी जैसे फोटोज और महत्वपूर्ण जानकारी दैनिक जागरण सोर्स से ली गयी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!