सोनीपत | हर मां-बाप का सपना होता है कि बच्चे पढ़- लिखकर कोई ऐसा कार्य करें जिससे परिवार का नाम रोशन हो. इसी क्रम में हरियाणा के जिला सोनीपत के गोहाना के रहने वाले रमन जांगड़ा ने अपने पिता का सपना पूरा करते दिखाया है. रमन के माता- पिता ने भी अपने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की है.
लेफ्टिनेंट के पद पर मिली नियुक्ति
गोहाना के रहने वाले रमन जांगड़ा को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिली है. रमन ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 24वीं रैंक हासिल की है. रमन जांगड़ा एक मध्यमवर्गीय पिछड़े वर्ग के परिवार से आते हैं. रमन ने बताया कि उनके पिता सेना में थे. उनका शुरू से ही सेना में शामिल होने का सपना था, वह सपना पूरा हो गया है.
डीयू से ली एलएलबी की डिग्री
रमन जांगड़ा ने अपनी नर्सरी से मैट्रिक तक की शिक्षा गीता विद्या मंदिर से की थी. 11वीं जेकेआर स्कूल और 12वीं सीआर स्कुल से पास की थी. उन्होंने बी.ए. दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस से की है. उसके बाद, डीयू नॉर्थ कैंपस से एलएलबी भी की.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!