सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के बरोदा हलके के रिढ़ाना गांव में न सिर्फ गांव का बल्कि पूरे हरियाणा का सबसे ऊंचा मंदिर है. यहां के शीतला माता के मंदिर की मान्यता देश- विदेश तक है. यहां दूर- दूर से भक्त मंदिर में मत्था टेकने के लिए आते हैं. मंदिर की मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. बता दें कि इस गांव में साल में 2 बार मेला भी लगता है.
280 फीट की ऊंचाई पर है माता की मूर्ति
रिढ़ाना गांव के शीतला माता मंदिर की ऊंचाई करीब 280 फीट है और यह मंदिर 2 एकड़ में फैला हुआ है. इस मंदिर की स्थापना गांव के बसने से पहले ही की गई थी. यहां हर साल भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. इस भव्य मंदिर का निर्माण बीस वर्षों से अधिक समय से चल रहा है.
करीब 20 साल से लगातार चल रहा है निर्माण
आप सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि इस मंदिर की ऊंचाई न सिर्फ आसपास के इलाके में है, बल्कि देश में भी इतनी ऊंचाई का कोई मंदिर नहीं है. माता शीतला मंदिर का निर्माण पिछले 20 वर्षों से लगातार चल रहा है. इस मंदिर की आधारशिला साल 2000 में रखी गई थी. तब से लेकर अब तक इसका निर्माण कार्य चल ही रहा है. इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 280 फीट की है. इसमें राजस्थान के लाल पत्थर और संगमरमर पत्थर का उपयोग किया जा रहा है.
राजस्थान के इस पत्थर से हो रहा निर्माण
इस मंदिर को बनाने के लिए राजस्थान का लाल पत्थर इस्तेमाल किया जा रहा है. मंदिर का करीब 20 सालों से निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें खासतौर से राजस्थान का संगमरमर पत्थर का भी उपयोग किया जा रहा है. मंदिर पूरे भारत में सबसे ऊंचा यानी लगभग 280 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है, जिसका भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए और निर्माण कार्य किया जा रहा है.
शिखर पर साढ़े छह क्विंटल का कलश स्थापित
शीतला माता मंदिर की बहुत मान्यता है. नवरात्रि के दौरान यहां मेला लगता है और सच्चे मन से मनोकामना करने वाले लोग यहां आते हैं. उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. पहले यहाँ शीतला माता का एक छोटा सा मंदिर था लेकिन इसके पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी गई. उसके बाद, इस मंदिर का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है. इस मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित है, जिसका वजन साढ़े छह क्विंटल है जो तांबे का बना है लेकिन इस पर सोना चढ़ा हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!