चंडीगढ़ । हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जल्द ही लोगों को चार नई सेक्टर की सौगात देने जा रहा है. एचएसवीपी नए सेक्टरों को बसाने की तैयारी शुरू कर चुकी है. जिसके तहत सोनीपत शहर में सेक्टर 5 और 6. वही गोहाना शहर में 13 और 16 बसाए जाएंगे. इनमें से गोहाना के सेक्टर 16 के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. वहीं इसके लिए करोड़ों रुपए का एस्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है.
मौजूदा वक्त में जमीनों की कीमतों में तेजी से उछाल को देखते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी आगे आया है. एचएसवीपी जमीनों को बेचकर अपने कर्ज चुकाने के प्रयास में लग गया है. एचएसवीपी इस साल जिले में 4 सेक्टर बसने की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें इन चार सेक्टर में से दो सोनीपत और दो गुहाना शहर में बसाए जाएंगे.
इन चारों सेक्टर को बसाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. वहीं इनमें से एक सेक्टर को मंजूरी मिल चुकी है. वही बाकी के तीन सेक्टर अभी अंडर प्रोसेस में है. इन चारों सेक्टरों के लिए 700 एकड़ से अधिक की जमीन निर्धारित की गई है. जिसमें से सोनीपत जिले के लिए साडे 450 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इन सभी सेक्टरों में प्लॉट उपलब्ध हो जाएगें. 4 सेक्टरों के बसाने से उन लोगों को फायदा होगा जो मकान या दुकान के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं. साथ ही निवेश करने वाले लोगों को भी इससे काफी लाभ होगा.
सोनीपत में 5-6 वही गोहाना में 13-16 सेक्टर बसेंगे
सोनीपत शहर में सेक्टर 5 और 6. वही गोहाना शहर में 13 और 16 बसाए जाएंगे. इन प्रस्तावों को मंजूरी के लिए भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक गोहाना शहर में सेक्टर 16 के लिए 138 एकड़ की जमीन, वही सेक्टर 13 के लिए करीब 150 एकड़ की जमीन निर्धारित की गई है. गोहाना सेक्टर 16 के लेआउट को मंजूरी मिल चुकी है. वहीं अन्य सभी अभी अंडर प्रोसेस में है.
मंजूरी के लिए भेजा गया 16 करोड का एस्टीमेट
गोहाना सेक्टर 16 की मंजूरी मिलने के बाद 16 करोड़ का बजट भेजा गया है. जिसमें सड़कों, वाटर सप्लाई, सीवर व बारिश के पानी की लाइन बिछाने का कुल खर्चा बताया गया है. इसमें सबसे बड़ा एस्टीमेट सड़कों के निर्माण के लिए है. करीब 9 करोड रुपए का खर्चा सड़कों की तैयारी में होगा. वहीं पानी की आपूर्ति के लिए 2.7 करोड रुपए बारिश के पानी की निकासी के लिए 2 करोड़, सीवर लाइन के लिए 2.08 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया है.
आर्थिक संकट को दूर करने का प्रयास
मौजूदा वक्त में आर्थिक संकट से जूझ रहे विभाग के हालातों को सुधारने के प्रयास किए जा रही है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय के अंतर्गत आने वाली जमीनों का ब्यौरा मांगा गया था. संपदा अधिकारी को कार्यालय से जमीनों का दौरा मिलने के बाद एक नई सेक्टर बसाने का प्रपोजल मांगा गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!