हरियाणा में NH 44 पर गाड़ियों की संचालन व्यवस्था में बदलाव, जानिए अब क्या होगी नई प्लानिंग

सोनीपत | हरियाणा में नेशनल हाईवे- 44 पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. सर्द मौसम में धुंध और कोहरे की वजह से तेज रफ्तार वाहन एक- दूसरे से टकराकर दुर्घटना का शिकार न बनें, इसके लिए अब NH- 44 से सर्विस लेन में आने या फिर सर्विस लेन से हाईवे पर जाने के लिए वाहनों के संचालन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Highway

ये होगी नई व्यवस्था

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई नई व्यवस्था के मुताबिक, अब नेशनल हाईवे से सर्विस लेन पर जाने के लिए फ्लाईओवर शुरू होने से पहले ही सर्विस लेन पर जाना होगा. वहीं, सर्विस लेन से हाईवे पर जाने के लिए फ्लाईओवर को सम्पर्क मार्ग पर चलकर क्रॉस करना होगा. इसके लिए फ्लाईओवर के पास बेरिकेडिंग कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

बता दें कि कुछ महीने पहले NH- 44 पर सोनीपत के 30 किलोमीटर के दायरे में 14 फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है तो वहीं साथ ही हाईवे को 8 लेन और फोरलेन के सम्पर्क मार्ग सहित 12 लेन किए जाने पर हाईवे पर कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई है. जिसके चलते अब वाहन तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

इसके साथ ही, हाईवे पर बने फ्लाईओवर से पहले वाहनों के सम्पर्क मार्ग पर आने व सम्पर्क मार्ग से हाइवे पर जाने के लिए ही स्थान चिह्नित था. जिससे वहां दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता था. ऐसे में धुंध और गणे कोहरे के चलते इस तरह के हादसों को रोकने के लिए NHAI और ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह नई व्यवस्था लागू की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit