सोनीपत से महज कुछ ही दूरी पर स्थित हैं ये 5 मशहूर जगहें, फैमिली के साथ बिताए बेस्ट टाइम

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले (Sonipat Tourist Place) के आसपास ऐसे जगह स्थित हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं. वैसे तो आमतौर पर आपने सोनीपत में सड़कें, बिल्डिंग, हाईवे और दफ्तर आदि ही देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जगह बताएंगे, जिसके बाद आपका मन भी यहां घूमने को जरूर करेगा.

travel

अंबाला शहर

हरियाणा का अंबाला जिला अपना एक खास महत्व रखता है. इसके उत्तर में घघर नदी और दक्षिण में टांगरी नदी है. यहां आकर आप वानी अम्बा मंदिर, मार्केट, बादशाह बाग गुरुद्वारा, सीस गंज गुरुद्वारा, लक्खी शाह और तकवाल शाह, सेंट पॉल चर्च और काली माता मंदिर जैसी जगह पर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. यहां स्थित अंबाला कैंट में भी आप घूम सकते हैं. यह रेलवे हेड इंडिया के सबसे पुराने कंटेनमेंट में से एक माना जाता है. अंबाला से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ तक आसानी से पहुंच जाता है. सोनीपत से अंबाला के बीच 171 किलोमीटर की दूरी तय करने में मात्र 2 घंटे 25 मिनट का समय लग जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में मेट्रो विस्तार को लेकर खुशखबरी, दिल्ली का सफर होगा और अधिक आसान

फतेहाबाद

ऐसा माना जाता है कि फतेहाबाद में आर्य सबसे पहले सरस्वती और द्रिशद्वती नदियों के किनारे आकर बसे थे. इसके बाद, उन्होंने अपना विस्तार हिसार और फतेहाबाद तक बढ़ा लिया था. इस शहर का उल्लेख पुराणों में भी किया गया है. ऐसी मान्यताएं हैं कि यह नंद साम्राज्य का हिस्सा था. यहां आकर आप हुमायूं मस्जिद, बनावली, कीर्ति स्तम्भ जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. सोनीपत से 205 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फतेहाबाद पहुंचने में आपको 2 घंटे 25 मिनट का समय लग सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिवाली पर इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, 24 घंटे रहना होगा अलर्ट

होडल

उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित होडल पलवल जिले में स्थित एक शहर और नगर पालिका समिति है. नेशनल हाईवे 2 पर दिल्ली से 88 किलोमीटर की दूरी पर यह स्थित है. आगरा यहां से मात्र 115 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आकर आप चमेली वन घूम सकते हैं. यह एक पवित्र स्थान माना जाता है. यहां बजरंगबली का एक प्राचीन बंदर मंदिर है. इसके अलावा, इस शहर में आप त्यागी बाबा मंदिर और बगीची को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. सोनीपत से यहां की दूरी महज 129 किलोमीटर है. यहां आने में आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय लग सकता है.

झज्जर

1997 में रोहतक से अलग हुआ झज्जर का भी अपना इतिहास रहा है. ऐसा माना जाता है कि इसकी स्थापना छाजूराम ने छाजनगर के नाम से की थी. बाद में इसका नाम बदलकर झज्जर कर दिया गया. दूसरी कहानी के अनुसार, इस शहर का नाम जहरनागर से लिया गया है. इसका मतलब प्राकृतिक फव्वारा है. यहां पर कई फार्म हाउस स्थित हैं, जहां आप घूम सकते हैं. सोनीपत से झज्जर आने में 2 घंटे का समय लगता है और इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 64.9 किलोमीटर है.

यह भी पढ़े -  पद संभालते ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिया इस शहर को तोहफा, सुधरेगी बस स्टैंड की दशा

कुरुक्षेत्र

अपने ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से जुड़े हुए कुरुक्षेत्र में पांडवों और कौरवों के बीच महाभारत का ऐतिहासिक युद्ध लड़ा गया था. यह वही पवित्र स्थान है, जहां भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को श्री भगवतगीता का उपदेश दिया था. इसके अतिरिक्त, यहां अन्य पवित्र ग्रंथ भी लिखे गए. सोनीपत से कुरुक्षेत्र आने में आपको 2 घंटे का समय लग सकता है. इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 126 किलोमीटर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit