सोनीपत में भावी सरपंच के इन वादों ने उड़ाए जनता के होश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर

सोनीपत | हरियाणा में अब जल्द ही पंचायती चुनाव होने वाले हैं. जैसे ही चुनाव आने वाले होते हैं उस समय नेता लोग जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे करते हैं. कई बार तो नेता वादे करते समय इतनी हद पार कर देते हैं कि जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता अर्थात वह यह भूल जाते हैं कि उन्हें यह वादे पूरे भी करने होते है. हाल ही में ऐसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यह सब का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है.

यह भी पढ़े -  मुंबई के समुद्र में हरियाणा के छोरे ने दिखाया दमखम, 12 किलोमीटर तैराकी कर रचा इतिहास

viral poster of sarpanch

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर

बता दें कि यह पोस्टर सोनीपत जिले के सिरसाध गांव में सरपंच के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से ही एक का है. इस नेता के किए हुए अनोखे वादों को देखकर हर कोई हैरान रह गया. इसी पोस्ट को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण बोथरा ने अपने अकाउंट पर शेयर किया. इस लिस्ट के जरिए जयकरण लठवाल ने 13 वादे किए जिसे देख कर आप काफी हैरान हो जाएंगे और आपकी हंसी छूट जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को मिली देश के पहले संविधान संग्रहालय की सौगात, जानें कहां बनकर हुआ तैयार

भावी सरपंच ने किए इतने बड़े-बड़े वादे 

  • गांव में तीन हवाई अड्डे का निर्माण करवाया जाएगा
  • गांव के अड्डे पर हर रोज सरपंच द्वारा मन की बात कार्यक्रम
  • जीएसटी खत्म
  • हर परिवार को एक फ्री बाइक
  • फ्री वाईफाई सुविधा
  • नशेड़ीयों को रोजाना एक बोतल दारु
  • गैस की कीमत 100 रूपये प्रति सिलेंडर
  • औरतों के लिए फ्री मेकअप किट
  • मेट्रो लाइन सिरसाढ़ से दिल्ली तक
यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 4 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

इसके अलावा भी पोस्टर में इसी प्रकार के कई वादे किए गए साथ ही इस पोस्टर में लिखा गया है कि गांव सिरसाढ़ से सरपंच पद के भावी उम्मीदवार शिक्षित, मेहनती, जुझारू और इमानदार प्रत्याशी भाई जयकरण लठवाल ने काम किया है और काम करेंगे और जन-जन का सम्मान करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit