हरियाणा के इस घर में 8 दिन में लगी 22 बार आग, अजीबोगरीब घटनाओं से सहमे लोग; दहशत के साए में रात भर पहरा दे रहे ग्रामीण

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक किसान के घर में पिछले 8 दिनों से अपने आप 22 बार आग लग चुकी है. इससे घर वाले डर के माहौल में जीने को मजबूर हो चुके हैं. आग कभी कोने में रखे किसी टेबल में लग जा रही है, तो कभी कपड़े या बाकी सामान में. यहाँ तक की तिजोरी में रखे चांदी के आभूषण तक आग से पिघल चुके हैं.

ambala fire news

22 बार लग चुकी है आग

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग एक सप्ताह पहले किसान हरकिशन के घर की अलमारी के अंदर लॉकर में रखे आभूषणों में अचानक से आग लग गई, जिससे चांदी के आभूषण पिघल गए. उसके बाद, घर की अलग- अलग जगह पर करीब 22 बार आग लग चुकी है. कपड़े, फर्नीचर और बाकी सामान आग की चपेट में आ चुका है. हालांकि, आग क्यों लग रही है इसका कोई ठोस कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन परिवार इन घटनाओं से बुरी तरह से डरा हुआ है.

भैंसों का दूध भी बिकना हुआ बंद

पीड़ित परिवार के सदस्य बताते हैं कि उनके पास 8 भैंसे हैं, जिनमें से दो भैंसे दूध देती हैं. इस दूध को बेचकर ही वह अपने परिवार का पालन- पोषण करते हैं, लेकिन लोग अंधविश्वास और डर के चलते उनके घर से दूध भी नहीं ले जा रहे हैं. आलम यह है कि घर के सदस्यों और ग्रामीणों को घर के अंदर पहरा देना पड़ रहा है. कुछ लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं, तो कुछ इसके पीछे कुछ अन्य कारणों का हवाला दे रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit