सोनीपत | दिल्ली के जंतर- मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में अब किसान खड़े हो गए हैं. भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शौषण के आरोप महिला खिलाडियों ने लगाए हैं और उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हो चुकी है लेकिन प्रदर्शन कर रहे पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
इसी दिशा में पहलवानों की आवाज बुलंद करने के लिए आज सोनीपत के खरखौदा स्थित पीपली टोल प्लाजा पर किसानों की महापंचायत बुलाई गई थी. इसमें फैसला लिया गया है कि 8 मई को हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में किसान इक्कठा होकर दिल्ली जंतर- मंतर पर पहुंचेंगे और खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे.
इस महापंचायत का नेतृत्व कर रहे युवा किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंचकर पहलवानों की आवाज बुलंद करेंगे ताकि यौन शौषण आरोपी बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी हो सकें. उन्होंने कहा कि दुनिया के नक्शे पर हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे शर्मनाक बात सरकार के लिए और क्या हो सकती है. उससे भी कमाल की बात यह है कि इन खिलाड़ियों को ही गलत ठहराया जा रहा है लेकिन अब ये अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आरपार की लड़ाई: कुहाड़
अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि 8 मई को हजारों किसान जंतर मंतर पहुंचेंगे और खिलाड़ियों के धरने को मजबूती दी जाएगी. यदि सरकार ने किसानों को दिल्ली आने से रोका तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि अबकी बार दिल्ली के जंतर- मंतर पर किसान आर- पार की लड़ाई के मूड में कुच करेगा. खिलाड़ी हमारे देश की शान है और इनके मान- सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!