सोनीपत । हरियाणा के जिला सोनीपत से एक दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में पूरे परिवार में सिर्फ एक ही लड़की बची है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी अनुसार यह परिवार सोनीपत शहर के रामनगर इलाके में रहता था. व्यक्ति अपने परिवार को साथ लेकर जाहरी रेलवे फाटक की तरफ गया था. फाटक के पास खड़े होकर पति-पत्नी आपस में बातें करने लगे और तभी ट्रेन को आते देख व्यक्ति रेलवे लाईन पर दौड़ पड़ा. अपने पति को बचाने के लिए महिला भी रेलवे लाईन पर पहुंच गई. मां-बाप को रेलवे लाईन पर दौड़ता देख उनका 12 साल का बेटा भी उनके पीछे भागने लगा और इस दौरान तीनों को ट्रेन ने अपनी चपेट में लें लिया. इस हादसे के बाद रेलवे लाईन के किनारे खड़ी परिवार की बची हुई लड़की चिल्लाने लगी तो वहां से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जीआरपी पुलिस को मामले की सूचना दीं.
वहीं इस मामले को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रेलवे लाईन पर तीन शव पड़े हुए हैं ,जिनकी पहचान सोनीपत शहर के रामनगर निवासी गादी राम, उसकी पत्नी सुनीता और बेटे शुभम के रुप में हुई है. पति-पत्नी ने ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी की है जबकि बेटा शुभम उनको बचाने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आ गया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं इस हादसे के बाद परिवार में मात्र एक लड़की बच गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!