सोनीपत | हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है, जहाँ की ज्यादातर जनसंख्या कृषि पर आधारित है. इसके अलावा, यहाँ लोग पशुपालन में भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं. यहाँ गांव को माता का दर्ज़ा दिया जाता है. वहीं, कुछ लोग गौ सेवा के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं जो बाकियों के लिए भी मिसाल बन जाती है. ऐसा ही उदाहरण पेश किया गोहाना के दो भाइयों ने… इनकी प्रयास की अब हर और सराहना हो रही है.
गौसेवा के लिए किये करोड़ से ज़्यादा रूपए दान
दो दोस्तों राकेश और अमित ने सावन महीने में साल 2020 में यहाँ ‘घेवर मित्र मंडली पिराना’ के नाम से खुद से ही घेवर बनाना शुरू किया और गौ सेवा करने की ठानी. घेवर से जो कमाई हो रही थी, उसे उन्होंने गो वंश की सेवा में दान करना शुरू कर दिया. हैरत की बात ये है कि गोवंश सेवा के लिए अब तक 1 करोड़ 40 लाख 96 हजार 521 रुपए का दान किया जा चुका है. अमित और राकेश ने गौ सेवा के साथ- साथ गांव से खानपुर मेडिकल कॉलेज तक आने- जाने के लिए फ्री बस सेवा और मीठे पानी के लिए एक कैंटर की भी शुरुआत की है.
कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा ने की सराहना
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के साथ खरखौदा से भाजपा विधायक पवन खरखौदा भी गांव में पहुंचे और गौशाला से आए प्रधानों को चेक प्रदान किया. उन्होंने दोनों भाइयों के इस योगदान की भरकस सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों युवाओं का यह प्रयास समाज को एक सीख देने का काम करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!