हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, 1 दिसंबर से तीन महीने के लिए रद्द रहेगी ऊंचाहार एक्सप्रेस

सोनीपत | सर्द मौसम की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होना शुरू हो गया है. धुंध और गणे कोहरे के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा तो वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते से संचालित किया जाएगा. इसी कड़ी में अब रेलवे विभाग ने चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217/ 18) को 1 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक के लिए रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

RAIL TRAIN

रेलवे ने कोहरे की वजह से प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217) को 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दिया है. इसका संचालन 2 मार्च से किया जाएगा. इस ट्रेन का ठहराव सोनीपत रेलवे जंक्शन पर सुबह 5 बजे है.

वहीं, चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 14218 को 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द किया गया है. इस ट्रेन का सोनीपत रेलवे जंक्शन पर शाम 7:44 बजे ठहराव होता है. अब दोनों ट्रेनों का संचालन 1 व 2 मार्च से किया जाएगा. ऐसे में सोनीपत से दिल्ली व अंबाला रूट पर आवागमन करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit