सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत जिले से एक बेहद ही दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है. यहां आज सुबह रोहतक रोड़ पर एक अनियंत्रित कार बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई. जिसके बाद, कार में भीषण आग लगने से ड्राइवर अंदर ही जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आग पर काबू पाया. कार दिल्ली नंबर रजिस्टर्ड है लेकिन ड्राईवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
बाहर निकलने का नहीं मिला मौका
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बैंयापुर के पास एक वैगनआर कार संतुलन खोकर सड़क किनारे खंभों पर लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई है. टक्कर के बाद कार में भयंकर आग लग गई. आग इतनी रफ्तार से लगी कि ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और उसकी जलने से मौत हो गई.
पहचान के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया है. कार दिल्ली नंबर रजिस्टर्ड है और उसी के आधार पर मृतक की पहचान की कोशिश की जाएगी.
उन्होंने बताया कि जल्द ही मृतक की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा ताकि पता चल सकें कि गाड़ी सवार शख्स कहां जा रहा था. वहीं, गाड़ी में सीएनजी किट लगी थी या नहीं इसका पता भी जांच के बाद ही चलेगा. फिलहाल, पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!