केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सोनीपत दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, पढ़ें कार्यक्रम की लिस्ट

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर और गोहाना इलाके में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के सिलसिले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सीआईडी ​​आलोक मित्तल ने गन्नौर और गोहाना का दौरा किया. उन्होंने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते हुए यातायात मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ललित सिवाच ने उन्हें सभी तरह की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी.

AMIT SHAH

पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी ​​आलोक मित्तल सबसे पहले गन्नौर के राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित बाल भवन स्कूल पहुंचे, जहां हेलीपैड बनाया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री हेलीकॉप्टर से गन्नौर आएंगे. अधिकारियों ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

गुप्ति सागर महाराज से होगी मुलाकात

बाल भवन स्कूल से शाह सड़क मार्ग से गुप्ति धाम पहुंचेंगे. यहां उनकी मुलाकात राष्ट्र संत उपाध्याय गुप्ती सागर महाराज से होगी. साथ ही, यहां आयोजित कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का शिलान्यास किया जाएगा. गुप्ति सागर महाराज द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी करेंगे.

हेलीकॉप्‍टर के डेलीपैड पर उतरने का हुआ ट्रायल

गुप्ति धाम से डीजीपी व एडीजीपी सीआईडी ​​व अधिकारियों की टीम ने पुन: बाल भवन का दौरा किया और मार्ग व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद, सभी अधिकारी गोहाना पहुंचे. यहां दून पब्लिक स्कूल के पास पानीपत रोड पर बने हेलीपैड का निरीक्षण किया. इस दौरान हेलीकॉप्‍टर के डेलीपैड पर उतरने का ट्रायल भी लिया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

सभी व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

इसके बाद, उन्होंने नई सब्जी मंडी स्थित जनसभा स्थल पर मंच, अतिथियों के आने- जाने, बैठने की व्यवस्था और मीडिया गैलरी जैसी व्यवस्थाओं पर चर्चा की. अधिकारियों के साथ बैठक स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक मोहनलाल बरौली व भाजपा नेता राजीव जैन से सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

सीआरपीएफ कमांडर ने ली विशेष बैठक

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन, उपायुक्त ललित सिवाच, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी निकिता खट्टर, एसडीएम आशीष कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, एसडीएम अनुपमा व एक्सईएन प्रशांत कौशिक मौजूद रहे. शाह के कार्यक्रम के तहत, सीआरपीएफ कमांडेंट सुधीर चौहान ने कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान डिप्टी कमांडेंट अमरनाथ मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit