सोनीपत | औद्योगिक विकास की दृष्टि से लगातार आगे बढ़ रहा हरियाणा बहुत जल्द एक नया अध्याय लिखने जा रहा है. बता दें कि हरियाणा में BJP सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में फरीदाबाद में आयोजित हुई जन उत्थान रैली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सोनीपत में रेल कोच कारखाना स्थापित होगा. इस कारखाने में वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कारखाने के स्थापित होने से यहां बड़ी संख्या में और भी छोटी-छोटी इंडस्ट्री आएगी और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाने की सौगात हरियाणा प्रदेश को देने पर पीएम मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए इस बजट को बढ़ाकर 1,400 करोड़ रुपये वार्षिक बजट आवंटित किया है. रेल मंत्री ने बताया कि सोनीपत जिले के बड़ी में इस कारखाने के स्थापित होने से यहां इससे जुड़े अन्य उद्योग भी स्थापित होंगे, जिससे बहुत बड़ा ईको-सिस्टम स्थापित होगा और औद्योगिक विकास के मामले में हरियाणा में एक नई उर्जा का संचार होगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जब एक कार का प्लांट लगता है तो 400 छोटे-बड़े उद्योग लगते हैं जबकि यहां तो रेल बनेगी, ऐसे में 800 छोटे-बड़े उद्योग लगेंगे. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने से यहां हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और औद्योगिक विकास की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ेगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी के रुप में ऐसी सरकार बनी हुई है जो परियोजनाओं का शिलान्यास भी करती हैं और अपने ही कार्यकाल में उन परियोजनाओं को पूरा कर आमजन को समर्पित भी करती हैं. उन्होंने बताया कि 161 एकड़ भूमि पर स्थापित इस कारखाने में मेन शॉप, बॉडी रिपेयर, बोगी शॉप, कोच शाप, कोच पेंट, पावर कार शॉप व स्टोर वार्ड समेत अन्य का काम होंगे. उन्होंने खुशखबरी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा के रेलवे से संबंधित 30,586 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट सेक्शन कर लिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!