हरियाणा की आर्यावर्त नारीशक्ति टीम की चौतरफा हो रही प्रशंसा, रक्तदान से लेकर सामाजिक कार्यों में जमकर भागीदारी

सोनीपत | कहते हैं मानवता की भलाई से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है. आज अनेक सामाजिक संस्थाएं आपसी सहयोग की बदौलत सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभा रही हैं. कुछ ऐसा ही मानवता की भलाई का काम कर रही है आर्यावर्त नारीशक्ति टीम की महिला सदस्य, जो ब्लड डोनेशन से लेकर पौधारोपण, घायल पशु- पक्षियों की मदद, गरीब बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में मदद करना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद समेत अनेकों ऐसे कार्य है, जहां बस वो एक बुलावे पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं.

Christmas 1

ब्लड डोनेशन से लेकर सामाजिक कार्यों में भागीदारी

आर्यावर्त नारीशक्ति टीम की संस्थापक और आजीवन सदस्य रेडक्रास सोसायटी गांव सिसाना (सोनीपत) निवासी पारूल दहिया बीस से अधिक बार रक्तदान कर चुकी हैं. अपने पति दिल्ली पुलिस में कार्यरत आशीष दहिया, जो खुद भी 130 से ज्यादा बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं. उन्हीं से प्रभावित होकर उन्होंने रक्तदान जैसे नेक कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. न केवल रक्तदान बल्कि घायल पशु- पक्षियों की मदद करना, पौधारोपण जैसे कार्यों में भी उनकी हमेशा उपस्थिति रहती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

कैंसर पीड़ितों के विग बनवाने के लिए पारूल अपने बाल भी दान कर चुकी हैं. इनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन से लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व रेडक्रास सोसायटी द्वारा इन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है.

अपनी सैलरी से गरीब बच्चों की पढ़ाई

हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत गांव कामी (सोनीपत) निवासी किरण अब तक 5 बार रक्तदान कर चुकी हैं. गरीब परिवारों की लड़कियों की शिक्षा से लेकर शादी में आर्थिक मदद, पौधारोपण, घायल पशु- पक्षियों व इंसान की मदद करने जैसे सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी किसी से छिपी नहीं है. फिलहाल, वह स्टेट क्राइम ब्रांच करनाल में कार्यरत हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

महिलाओं की मदद को प्राथमिकता

हिसार जिले के गांव शिकारपुर निवासी सीमा सामाजिक कार्यों जैसे ब्लड डोनेशन, पौधारोपण, बेसहारा जानवरों का On Road ट्रीटमेंट, गरीब परिवारों की लड़कियों को शिक्षा में मदद आदि में हमेशा अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती है. उन्होंने अपना सोशल स्टार्टअप शुरू किया हुआ है जिसमें वो Reusable, बेस्ट आउट ऑफ Waste प्रोडेक्ट्स बनाती है. महिलाओं के Menstrual hygiene पर काम कर रही है. उनके लिए Reusable, Sustainable, Eco- friendly ऑर्गेनिक पैड्स बनाती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

पुलिस ड्यूटी से टाइम निकाल कर कर रही सामाजिक कार्य

आर्यावर्त नारीशक्ति टीम की संस्थापक पारूल दहिया ने बताया कि हमारे साथ अनेकों महिलाएं ऐसी जुड़ी हुई है जो मात्र एक फोन कॉल पर अपने आसपास के क्षेत्र में रक्तदान करने पहुंच जाती है. उन्होंने बताया कि हमारी टीम की कई सदस्य जिनमें कृष्णा शौकीन, प्रोमिला, काजल, पूजा कौशिक, अंजू शर्मा (दिल्ली पुलिस), किरण (हरियाणा पुलिस) ड्यूटी के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर रक्तदान समेत अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी हाजिरी दर्ज कराती है. इनके अलावा कविता, राखी, सरिता बाल्यान व स्वीटी मलिक भी एक सूचना पर सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभा रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit