खुशखबरी: दिल्ली- पानीपत के बीच फिर से शुरू होगी महिला स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा टाइम- टेबल

सोनीपत | भारतीय रेलवे ने महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली से पानीपत के बीच स्पेशल महिला ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. इस ट्रेन को रेलवे ने करीब पांच महीने पहले बिना कारण बताए बंद कर दिया था, जिससे कामकाज के लिए दिल्ली आवागमन करने वाली महिलाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी.

Train

विधायक की मेहनत लाई रंग

सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने नार्दन रेलवे के जीएम से मिलकर सोनीपत रेलवे स्टेशन से महिला स्पेशल ट्रेन को पुन: शुरू करवाने की मांग की थी. जिसके बाद, इस ट्रेन को पुनः संचालित कर दिया गया है. ऐसे में महिलाओं को इस ट्रेन के फिर से शुरू होने पर राहत पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ट्रेन का शेड्यूल

रेलवे द्वारा 8 मई से इस ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. 8 मई को नई दिल्ली से सोनीपत होते हुए ट्रेन पानीपत तक का सफर तय करेगी. 9 मई को ट्रेन नंबर (4964) सुबह 6:40 बजे पानीपत से रवाना होकर करीब 7 बजकर 30 मिनट पर सोनीपत रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद शाम को ट्रेन नंबर (4963) महिला स्पेशल 5:30 बजे नई दिल्ली से चलकर शाम को 7:04 बजे सोनीपत पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

एसडीएस ट्रेन चलवाने के लिए जीएम को लिखा पत्र

सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने हाल ही में नई दिल्ली स्थित बड़ोदा हाउस में नार्दन रेलवे के जीएम से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने महिला स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी. नार्दन रेलवे के एजीएम ने विधायक सुरेंद्र पंवार को पत्र भेजा है, जिसमें महिला स्पेशल ट्रेन व अन्य मांगों के बारे में शीघ्र ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

बता दें कि रोजाना पानीपत और सोनीपत से बड़ी संख्या में कामकाजी महिलाएं दिल्ली के लिए आवागमन करती है और इस महिला स्पेशल ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है. ऐसे में विधायक के आग्रह पर गौर फरमाते हुए रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर महिलाओं को बड़ी राहत दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit