हरियाणा के गन्नौर में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, यहां पढ़े इस मंडी की ख़ास बाते

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में दुनिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी बनाई जाएगी. जिसको बनने में लगभग 10 हजार से 12 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह सब्जी मंडी 550 एकड़ क्षेत्र में बनाई जाएगी. राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून को मुख्यमंत्री इस मंडी का शिलान्यास करेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि इस मंडी में हर तरह की सुविधा होगी.

Sabji Mandi

कोल्ड स्टोरेज आदि भी होंगे. इस मंडी के बनने से हरियाणा के किसानों को काफी फायदा होगा. मंडी तैयार होने के बाद उम्मीद है कि इस मंडी में हर साल 40 हजार करोड़ रुपए की खरीद- बिक्री होगी.

तकनीकी गड़बड़ी के कारण मुआवजे में देरी

किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के सवाल पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. उन्हें कपास की फसल का मुआवजा नहीं मिला है. तीन कंपनियां किसानों को मुआवजा देने जा रही थीं, जिनमें से एक सरकारी कंपनी और दो निजी कंपनियां हैं. निजी कंपनियों में रिलायंस और बजाज ने किसानों को मुआवजा दिया है. वहीं, सरकारी कंपनी के आंकड़ों में कुछ गड़बड़ी के कारण मुआवजे में देरी हो रही है. यह मुआवजा करीब 1,000 करोड़ रुपए है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

सरकार के पास चार लाख मीट्रिक टन मौजूद: मंत्री

हाल ही में, हरियाणा में डीएपी खाद की कमी के बारे में बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान राज्य में उर्वरकों की कमी हो गई थी. दूसरे राज्यों से खाद मंगाने में दिक्कत होती थी लेकिन इस बार खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार के पास पहले से ही चार लाख मीट्रिक टन से अधिक उर्वरक का स्टॉक है. इसके अलावा, जरूरत के हिसाब से सरकार किसानों को खाद मुहैया कराएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

अनुदान राशि किसानों को दी जाएगी

कृषि मंत्री ने किसानों से धान की बिजाई के लिए डीएसआर पद्धति करने की अपील की. इस विधि से बुआई करने से पानी की काफी बचत होती है. इसके साथ ही, उन्होंने इस तकनीक से धान लगाने वाले किसानों को 4,000 रुपये प्रति एकड़ अनुदान देने की घोषणा की.

क्या होंगी गन्नौर मंडी की खास बातें 

कृषि मंत्री दलाल ने बताया कि 550 एकड़ भूमि में बनाई जाने वाली मंडी में हर तरह की सुविधा मौजूद होगी. इस सब्जी मंडी में आपको सैकड़ों सब्जियों की वैरिइटी मिलेंगी, यहां आप एकदम ताजा और सस्ते दामों पर सब्जियां खरीद पाएंगें. सब्जियों में गाजर, मूली से लेकर अन्य कई प्रकार के विदेशी फल भी मिलेंगे. यह दुनिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

हरियाणा के लोगों को होगा फायदा

इस सब्जी मंडी से हरियाणा के लाखों लोगों को फायदा होगा. पानीपत के अलावा अन्य जिलों के किसान भी आसानी से यहां आकर सब्जी अच्छे दामों पर बेच सकेंगे. इस मंडी में 40 हजार करोड़ की खरीद ब बिक्री होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit