हरियाणा में इस खिलाड़ी के नाम पर बनेगा स्टेडियम, खाली बोतलों पर पुशअप लगाने का बना चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड

सोनीपत | कहते हैं कोई शख्स किसी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर लेता है तो चारों तरफ उसके नाम के चर्चे शुरू हो जाते हैं. कुछ ऐसी ही चर्चा बटोर रहा हैं एक शख्स जिसका नाम योगीराज मोहित हैं. उनकी इस उपलब्धि पर सोनीपत लोकसभा सीट से सांसद रमेश कौशिक व गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी ने गांव पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया.

yogiraj mohit

बता दें कि योगीराज मोहित सोनीपत जिले के गांव हसनपुर के रहने वाले हैं. खाली बोतलों पर पुशअप लगाने और धोती क्रिया में रिकार्ड बनाने वाले योगीराज मोहित को सम्मानित करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने घोषणा की है कि उनके नाम पर गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने 10 लाख रुपए की राशि देने की बात कही. सांसद रमेश ने मोहित को उनकी योग्यता के आधार पर खेल नीति के तहत सरकारी नौकरी भी दिलाने का वादा किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

योगीराज मोहित के नाम पर दर्ज हैं कई रिकार्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगीराज मोहित ने तीन खाली बोतलों पर पुशअप लगाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 23 सेकंड में 23 पुशअप लगाते हुए वर्ल्ड वाइड बुक्स आफ रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करवाया था. योगीराज मोहित ने धोती क्रिया में 26 सेकेंड में 21 फुट लंबी और तीन इंच चौड़ी सूती पट्टी को निगलकर उगलने का रिकार्ड कायम करते हुए गांव और जिले का नाम रोशन किया था. उनकी इस खास उपलब्धि की हर तरफ चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

वहीं योगीराज मोहित को खास उपलब्धियों पर सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में जींद से महाराज राजेश भी योगीराज को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे. समाजसेवी सचिन मलिक ने मोहित को सम्मानित करते हुए iPhone-13 Pro देकर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि योगीराज मोहित को सफलता के नए आयाम स्थापित करने हेतु उनका हर तरह का सहयोग किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit