सोनीपत से 16 भारतीय तीरंदाजों को चीनी ताइपे के लिए किया गया रवाना, ये तीरंदाज कर रहे देश का प्रतिनिधित्व

स्पोर्ट्स डेस्क | एशिया कप स्टेज- 1 के लिए साई सेंटर सोनीपत से भारतीय 16 तीरंदाजों और कोचों का दल चीनी ताइपे के लिए रवाना हो गया है. इसके साथ ही, इस प्रतियोगिता में एशिया के देशों के तीरंदाज भाग ले रहे हैं. बता दें चीनी ताइपे में 13 से 20 मार्च तक एशिया कप स्टेज- 1 का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 28 फरवरी से 10 मार्च तक तीरंदाजों का नेशनल कैंप सोनीपत में लगाया गया. ट्रायल के बाद बहालगढ़ स्थित साई केंद्र में ही देशभर के उत्कृष्ट तीरंदाजों का राष्ट्रीय शिविर लगाया गया था. ऐसे में सभी खिलाड़ी साई में ही सुबह- शाम कड़ा अभ्यास कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

archers TEERANDAJ

बता दें भारतीय दल में 16 खिलाड़ियों के साथ चार प्रशिक्षक, दो फिजियोथेरेपिस्ट और हाई परफार्मेंस डायरेक्टर संजीवा सिंह भी रवाना हुए. अपनी कड़ी मेहनत के बाद इन खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला.

ये तीरंदाज कर रहे देश का प्रतिनिधित्व

रिकर्व (पुरुष): भूमादेवरा धीरज, अतानु दास, तरुणदीप राय, नीरज चौहान

रिकर्व (महिला): भजन कौर, अदिति जायसवाल, अंकिता भाक्त और सिमरनजीत कौर

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में खुली अटल कैंटीन, मिलेगा मात्र 10 रूपए में भरपेट स्वादिष्ट खाना; महिलाओं के हाथ रहेगा पूरा जिम्मा

कंपाउंड (पुरुष): प्रथमेश जवाहर, रजत चौहान, ओजस देवताले और ऋषभ यादव

कंपाउंड (महिला): अवनीत कौर, वी. ज्योति सुरेखा, अदिति गोपीचंद स्वामी और साक्षी चौधरी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit