राजस्थान में बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच, पिंक सिटी के बाद अब ब्लू सिटी में लगेगा IPL का तड़का

स्पोर्ट्स डेस्क | दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों का आयोजन राजस्थान के एक और शहर में कराने की तैयारियां जोर पकड़ रही है. अभी तक आईपीएल के मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में ही खेले गए हैं लेकिन इस बार IPL 2023 के मैचों का आयोजन जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले जाने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पिंक सिटी के बाद ब्लू सिटी में भी आईपीएल का रोमांच देखने को मिल सकता है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की फैन फॉलोविंग अच्छी है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Cricket Match

Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान क्रिकेट संघ के शीर्ष अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के समक्ष कुछ आईपीएल मैचों की मेजबानी जोधपुर को सौंपने की इच्छा जताई है. हालांकि, यह प्रक्रिया मौखिक रूप से रही है लेकिन लिखित रूप में इस पर जल्द बातचीत हो सकती है.

BCCI का कहना है कि यह एक मौखिक अनुरोध था और आरसीए ने हमें बताया है कि हमने जोधपुर स्टेडियम का कायाकल्प किया है. ऐसे में उन्होंने हमसे पूछा है कि क्या आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी करने का अवसर जोधपुर स्टेडियम को मिल सकता है. वहीं, बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल मैचों की मेजबानी करने के लिए एक वेन्यू के तौर पर कुछ बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता होती है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर स्टेडियम को लेकर BCCI की सबसे बड़ी चिंता बाउंड्री साइज को लेकर है जो उन्हें लगता है कि आवश्यक दूरी तक नहीं है. यही वजह है कि बीसीसीआई आयोजन स्थल का आकलन करने के लिए एक टीम भेजेगा जो अपनी रिपोर्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंपेगी.

हालांकि, राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा इस सीजन जोधपुर स्टेडियम में प्रथम श्रेणी के कुछ मैचों का आयोजन करवाया गया है. वहीं, पिछले साल इस स्टेडियम में लीजेंड्स क्रिकेट लीग का सफल आयोजन हुआ था. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में सभी मैच दुधिया रोशनी में खेलें गए थे. इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 30 हजार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit