चंडीगढ़ । टोक्यो ओलंपिक 2020 की सफलता के बाद अब दुनिया भर की नजरें पैरा ओलंपिक पर टिक गई है. बता दें कि 24 अगस्त से टोक्यो में ही पैरालंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है. इन खेलों में भी हरियाणवी दम देखने को मिलेगा. देश के 54 सदस्य दल में हरियाणा के 19 खिलाड़ी शामिल है. वही ओलंपिक में 121 खिलाड़ियों में से 31 खिलाड़ी हरियाणा के थे. हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया और पदक जीतकर देश सहित प्रदेश का नाम ऊंचा किया. अब ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों से की जा रही है.
हरियाणा के 19 खिलाड़ी होंगे पैरालंपिक मे शामिल
हरियाणा के खिलाड़ियों से उम्मीद की जा रही है कि वह ओलंपिक की तरह पैरालंपिक में भी देश को मेडल दिलाएंगे. इसके लिए शुभकामनाओं का दौर भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री सहित कई नेता खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दे चुके हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि टोक्यो में आयोजित होने जा रही पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे सभी 54 खिलाड़ियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के 19 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाए और अपने खेल कौशल से देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. बता दें कि पैरालंपिक में शॉट पुट में सोनीपत की दीपा मलिक ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने 4.61 मीटर तक गोला फेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया था. वह पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थी.
ये खिलाड़ी होंगे शामिल
नाम इवेंट जिला
सुमित जैवलिन थ्रो सोनीपत
अमित सरोहा क्लब थ्रो सोनीपत
धर्मबीर क्लब थ्रो सोनीपत
रामपाल हाई जंप झज्जर
नवदीप जैवलिन पानीपत
योगेश कथूरिया डिस्कस थ्रो झज्जर
विनोद कुमार डिस्कस थ्रो रोहतक
रणजीत भाटी जैवलिन थ्रो फरीदाबाद
अरविंद शॉटपुट हिसार
टेकचंद शॉटपुट रेवाड़ी
एकता भ्यान क्लब थ्रो हिसार
हरविंद्र तिरंदाजी कैथल
अरुणा तंवर ताइक्वांडो भिवानी
नरवाल शूटिंग फरीदाबाद
सिंह नरवाल शूटिंग फरीदाबाद
जयदीप पावर लिफ्टिंग रोहतक
तरुण ढिल्लो बैडमिंटन हिसार
राहुल जाखड़ शूटिंग झज्जर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!