स्पोर्ट्स डेस्क | आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला बस कुछ ही समय बाद शुरू होने वाला है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होगी. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तक वह तीन शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली का औसत 101 से ज्यादा का रहा है. टीम इंडिया के पास अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम इतिहास बनाने का मौका है.
विराट कोहली आज तोड़ सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड
वहीं, विराट कोहली भी आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में सबसे अधिक रन बनने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए विराट कोहली को 41 रनों की आवश्यकता है. इसके बाद, वह कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में संगकारा ने 320 रन बनाए हैं और वह पहले नंबर पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर 280 रनों के साथ विराट कोहली है.
आज फाइनल मुकाबले में यदि विराट कोहली 41 रन बना लेते हैं, तो वह इस रिकार्ड को तोड़ सकते है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब सभी की निगाहें आज के मुकाबले पर होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
इससे पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हो चुकी है. अब भारत के पास 20 साल बात ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर बदला लेने का शानदार मौका है. अभी तक भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है, जिस वजह से उनका कॉन्फिडेंस लेवल अलग ही लेवल पर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!