Ind Vs Ire T20: अर्शदीप सिंह ने की शानदार गेंदबाजी, अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs Ire T20 | भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तरफ से इतिहास रच दिया गया है. जैसा कि आपको पता है कि भारत और आयरलैंड के बीच T20 सीरीज खेली जा रही है. कल इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 33 रनों से जीत हासिल की और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने एक महा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस रिकॉर्ड के लिए दुनिया भर के सभी तेज गेंदबाज तरसते हैं और अर्शदीप ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Arshdeep Singh Crickter

अर्शदीप सिंह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ कल खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की. 4 ओवर में 29 देकर एक विकेट अपने नाम किया. इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया और वह भारत के लिए T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए. अर्शदीप सिंह ने अपने 33वे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में ही 50 विकेट पूरे कर लिए. इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अर्शदीप ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का यह बड़ा रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह से पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम पर था. उन्होंने 34वे T- 20 मुकाबले में 50 विकेट हासिल कर लिए थे. अब अर्शदीप की तरफ से युजवेंद्र चहल का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने 41 में T20 मैच में 50 विकेट पूरे किए थे. यूज़वेंद्र चहल ने अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा 96 T20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं. वहीं यदि ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए, तो कुलदीप यादव भी 30 मैचों में 50 विकेट हासिल कर चुके है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit