नई दिल्ली, Asia Cup 2022 | आज भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है. दर्शकों को इस मैच का बेसब्री का इंतजार है. सभी जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान का मैच काफी दिलचस्प होता है. विदेशों में भी यह मैच देखा जाता है. आइए जानते हैं कौनसा खिलाड़ी किस पर भारी है.
रोहित शर्मा ने 134 मैच खेले हैं जिसमें से 3520 रन बनाए हैं और उनकी औसत 32 रही है जबकि स्ट्राइक रेट 139 के आसपास रहा है.बाबर आजम ने 76 मैच खेले हैं उनका स्कोर 2705 है और स्ट्राइक रेट 129 जबकि औसत 44.34 के आसपास रहा है.
केएल राहुल ने 58 मैच खेले हैं और 1867 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140.90 रहा है. जबकि औसत 39.72 है. मोहम्मद रिजवान ने 58 मैच खेले हैं 128 का स्ट्राइक रेट 1783 रन बनाए है. 52 की औसत है
विराट कोहली ने 101 मैच खेले हैं. स्ट्राइक रेट 137.12 का है. उन्होंने 3402 रन बनाए हैं. उनका औसत 50.77 का है. पाकिस्तान के फखर जमान ने 67 मैच खेले हैं. उन्होंने 1316 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 125.73 का है जबकि औसत 22.68 है.
सूर्यकुमार यादव ने 25 मैच खेले हैं. स्ट्राइक रेट 177 का है. उन्होंने 758 रन बनाए हैं. उनका औसत 39.89 का है. पाकिस्तान के इफ्तियार अहमद ने 20 मैच खेले हैं. उन्होंने 299 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 133 का है जबकि औसत 29.90 है.
दिनेश कार्तिक ने 49 मैच खेले हैं जिसमें 592 रन बनाए हैं और उनकी औसत 28.19 रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 139 के आसपास रहा है.असिफ अली ने 41 मैच खेले हैं उनका स्कोर 444 है और स्ट्राइक रेट 133.73 जबकि औसत 17.07 के आसपास रहा है.
हार्दिक पांड्या ने 68 मैच खेले हैं 53 विकेट लिए हैं 864 रन बना है. और 145 के आसपास उनका स्ट्राइक रेट है. खुश्दिल शाह ने 15 मैच खेले हैं एक भी विकेट नहीं लिया है 225 रन बनाए हैं 114 के आसपास का स्ट्राइक रेट है.
अक्षर पटेल ने 25 मैच खेले हैं 21 विकेट लिए हैं 147 को रन बनाए हैं. 147 के आसपास उनका स्ट्राइक रेट है. शादाब खान ने 66 मैच खेले हैं. 77 विकेट लिए हैं. 285 रन बनाए हैं. 135 के आसपास स्ट्राइक रेट है.
आवेश खान ने 15 मैच खेले हैं 13 विकेट लिए हैं 9.10 की इकानमी है. मोहम्मद नवाज ने 32 मैच खेले हैं 36 विकेट लिए हैं 7.22 की इकानमी है.
भुवनेश्वर ने 74 मैच खेले हैं 68 विकेट लिए हैं 6.90 की इकानमी रेट है. बेस्ट 5/24 है. नसीम शाह ने दो मैच खेले हैं चार विकेट लिए हैं 5.66 की कमी है. बेस्ट 2/27 है.
अर्शदीप सिंह ने 8 मैच खेले हैं. 12 विकेट लिए हैं.3/12 बेस्ट है. 729 की इकानमी है. हारिस रउफ ने 37 मैच खेले हैं 42 विकेट लिए हैं 4/12 बेस्ट है. 8.49 की इकानमी रेट है.
युजवेंद्र चहल ने 64 मैच खेले हैं 79 विकेट लिए हैं.6/25 बेस्ट है. 8.03 की इकानमी है. शहनवाज दहानी ने 4 मैच खेले है तीन विकेट लिए हैं. 1/7 की बेस्ट है 3.59 की इकॉनमी है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!