क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, क्या वाकई में KL राहुल ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा?

स्पोर्ट्स डेस्क | अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. इन दिनों सोशल मीडिया पर KL राहुल से जुड़ी हुई एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आज की इस खबर में हम आपको वायरल हो रही इस खबर की सच्चाई के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आमतौर पर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की खबरें हर दिन वायरल होती रहती है.

KL Rahul

क्या है सच?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के अनुसार, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसी से जुड़ा हुआ इंस्टाग्राम का एक पोस्ट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुद के एल राहुल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. हाल ही में, केएल राहुल ने भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह बनाई थी और वह श्रीलंका दौरे में टीम का हिस्सा भी रहे थे.

जानिए वायरल खबर की सच्चाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर केएल राहुल के नाम से एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस पोस्ट में प्रोफेशनल क्रिकेटर केएल राहुल ने खुद क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.

इसके विपरीत, केएल राहुल की तरफ से अभी तक भी आधिकारिक रूप से इस मामले में कोई भी घोषणा नहीं की गई है अर्थात संन्यास की खबरों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ भी वह टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में वायरल हो रही खबर में ऐसी कोई भी सच्चाई नहीं है, जिससे यह पता चला हो कि KL राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit