नई दिल्ली । आईपीएल 2022 (IPL 2022) का बिगुल बज चुका है और लीग के पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight riders) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super King’s) को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने विजयी अभियान की शुरुआत की. वहीं लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम को चार विकेट से हराया. लेकिन इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अलग बात को लेकर बवाल मचा हुआ है. बता दें कि ट्विटर पर कुछ क्रिकेट फैंस एक टीम को बैन करने की बात कर रहे हैं.
इस टीम को बैन करने की उठी मांग
ट्विटर पर कुछ फैंस कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को बैन करने की मांग उठा रहे हैं. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल कोलकाता नाइटराइडर्स पर बैन लगाने की मांग इसलिए उठ रही है क्योंकि उन्होंने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जैसे बेहतरीन स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका तक नहीं दिया और वो बैंच पर ही बैठे नजर आए.
इस साल नीलामी के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने कुलदीप यादव को ड्राप भी कर दिया था. क्रिकेट फैंस का ये रिएक्शन उस समय आया है जब दिल्ली की टीम की ओर से खेलते हुए कुलदीप यादव ने मुंबई के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की. जहां एक तरफ फैंस दिल्ली कैपिटल और कुलदीप यादव की तारीफों के पुल बांध रहे थे तो वही दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स को भी बराबर का ट्रोल किया जा रहा था.
मुंबई के खिलाफ किया कमाल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए कुलदीप यादव ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया. कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिनमें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल था. एक समय कुलदीप यादव को कोलकाता नाइटराइडर्स ने पूरे सीजन प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, लेकिन दिल्ली की टीम की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है.
नही मिल पा रहे थे ज्यादा मौके
एक समय ऐसा था कि कुलदीप यादव स्पिन विभाग में भारत के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज बन गए थे लेकिन धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के संन्यास के बाद ऐसा टर्निंग प्वाइंट आया, जिससे इस खिलाड़ी को कैरियर के बूरे दौर से गुजरना पड़ा. धोनी के बाद कप्तान बने विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में बहुत कम चांस दिया तो वही अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी कुलदीप यादव को ज्यादा भाव नहीं दिया.
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए दो-दो हैट्रिक चटकाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को रोहित शर्मा ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बैंच पर बैठाएं रखा. लेकिन आईपीएल के शुरुआती मैच में ही कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!