खेल जगत । IPL 2021 का ताज किसके सिर सजेगा, आज वो निर्णायक दिन आ गया है. सभी क्रिकेट प्रेमी दशहरे के पावन पर्व पर होने वाले इस फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए बेकरार है. फाइनल मैच में एक तरफ होंगे भारत व आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो दूसरी तरफ होंगे वर्ल्ड कप विजेता टीम व कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयान मोर्गन की टीम ,जो क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली जैसी मजबूत टीम को पटकनी देकर फाइनल मैच में पहुंची है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स को कुछ भाग्य का साथ मिला तो वही लीग स्टेज के आखिरी मुकाबलों में इस टीम ने अपने खेल का जबरदस्त नमूना पेश करते हुए फाइनल तक पहुंचने की जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है. फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स के हर खिलाड़ी ने टीम को फाइनल तक लाने में अहम योगदान दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनिंग बैट्समैन ॠतूराज गायकवाड़ व फाफ डू प्लेसिस जबरदस्त टच में हैं. इसके अलावा रविन्द्र जडेजा व मोईन अली ने अपने आलराउंडर खेल से हारी हुई बाजी को भी जीत में तब्दील किया है. कप्तानी के मामले में महेंद्र सिंह धोनी का कोई जवाब नहीं है वही इसके साथ ही आखिरी ओवरों में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद कर रही है. वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो,लुंगी नगिदी व जोश हेजलवुड ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है.
दूसरी ओर बात कोलकाता नाइटराइडर्स के पास विश्व विजेता कप्तान इयान मोर्गन का अनुभव है. टीम के दोनों ओपनर शुभनम गिल व वेंकटेश अय्यर जबरदस्त टच में हैं. इसके अलावा केकेआर की स्पिन तिकड़ी सुनील नरेन, शाकिब अल हसन व वरुण चक्रवर्ती का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. वैसे फाइनल मैच के अपने दबाव होते हैं और सामने धोनी जैसा कप्तान हों तो शानदार खेल का प्रदर्शन करना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ऐसे में आज होने वाले इस फाइनल मुकाबले का रोमांच दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने वाला है और देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम फाइनल की इस जंग को जीतकर आईपीएल ट्राफी अपने नाम करती है.
चेन्नई सुपर किंग्स:
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत,जोश हेजलवुड
कोलकाता नाइटराइडर्स:
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, लाकी फग्र्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!