स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई मगर उनकी मीडिया ने जरूर भारतीय टीम को बाहर से परेशान करने की साजिश रची. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ.
जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के दौरान अपने इंडेक्स फिंगर पर कुछ पदार्थ लगाते हुए नजर आ रहे है. वीडियो के वायरल होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बवाल मचा दिया है और उनके पूर्व खिलाड़ी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रविंद्र जडेजा का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
इस दौरान रविंद्र जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ करने आरोप भी लगाए जा रहे हैं मगर अब इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम प्रबंधन ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट को बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के पहले दिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Cricketer #RavindraJadeja is being accused of ball tampering. Here’s real truth behind viral video. #IndVsAus #FoxCricket pic.twitter.com/K8twP88fS7
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) February 9, 2023
उस वीडियो में रविंद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी के दौरान हाथ की तर्जनी पर दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे. पहले दिन का खेल खत्म होने के तुरंत बाद रविंद्र जडेजा के साथ-साथ भारत के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजर को इस घटना का वीडियो क्लिप दिखाया गया. पाइक्राफ्ट बस उन्हें घटना के बारे में सूचित करना चाहते थे और जडेजा के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है.
यह था पूरा मामला
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मामले को लेकर मैच रैफरी से कोई शिकायत नहीं की है. खेल की परिस्थितियों के अनुसार, मैच रेफरी शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता के बिना स्वतंत्र रूप से ऐसी घटनाओं की जांच कर सकता है. क्रिकेट के नियमों के तहत, गेंद की स्थिति प्रभावित रहेगी. यह सुनिश्चित करने के लिए गेंदबाज को अपने हाथों पर किसी प्रकार का पदार्थ लगाने के लिए अंपायर की अनुमति लेना जरूरी होता है.
यह घटना उस दौरान घटी, जब आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी. जडेजा ने इससे पहले मार्नस, रेनशो और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!