रोहित और विराट कोहली के फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर, हार्दिक पांड्या की चमकेगी किस्मत

नई दिल्ली | रोहित शर्मा और विराट कोहली के चाहने वालों के लिए ये खबर थोड़ी मायूस करने वाली है. अब ये दोनों दिग्गज T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. एक दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ रहे ये दोनों बल्लेबाज अब BCCI की नई चयन समिति को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में प्रभावी नहीं लग रहे हैं और जल्द ही इस प्रारूप में अपने भविष्य को लेकर उनसे बात करेंगे.

Rohit Kohli

पांड्या बनेंगे टी20 के नियमित कप्तान

बीसीसीआई अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में युवाओं से सजी नई टीम तैयार करना चाहता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को जल्द ही इस फॉर्मेट का नियमित कप्तान बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

वैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली की स्टार जोड़ी ने अभी तक टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का मन नहीं बनाया है और दोनों ने खुद को इस फॉर्मेट में उपलब्ध रखा है लेकिन हाल ही में 7 जनवरी से पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की अध्यक्षता में गठित नई चयन समिति ने इन दोनों के साथ टी20 प्रारूप में अपने भविष्य पर चर्चा करने की योजना बनाई है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

संन्यास लेने का कोई मन नहीं: रोहित

संभव है कि ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही टी20 फॉर्मेट में अपना विदाई मैच खेलते नजर आएं. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से भी यही सवाल पूछा गया था. जिस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका किसी भी फॉर्मेट से संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है और वह हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

भारतीय टीम फिलहाल आगामी एकदिवसीय विश्व कप पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है जो इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है. ये दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप की योजनाओं का भी अहम हिस्सा हैं. अगर बीसीसीआई ने इन दोनों के बिना टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी शुरू की है तो यह निश्चित रूप से एक बड़ा कदम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit