स्पोर्ट्स डेस्क | हर किसी को उम्मीद थी कि T20 WC 2022 इस बार भारतीय टीम जीत सकती है लेकिन इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी मात दी और फाइनल में अपनी एंट्री कर ली. अब 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 विश्व कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा. अब इन दोनों टीमें में से कौन ये विश्व कप अपने नाम करता है ये देखना होगा. वहीं, मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा.
रोहित शर्मा ने टीम के गेंदबाजों को ठराया हार का जिम्मेदार
रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाजी अच्छी नहीं कर पाएं. रोहित शर्मा ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को खेल के मैदान में दबाव झेलना आता है औऱ कुछ को नहीं सिखा सकते. आज टीम ने अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की, जिसकी वजह से हमे हार का सामना करना पड़ा. बता दें सेमीफाइनल में टीम इंडिया की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूट गया और वह डग आउट में बैठे रोने लगे.
एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के खेली तूफानी पारी
एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने नाबाद पारी खेलकर हर किसी का दिल जीत लिया. भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना पाकिस्तान से होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!