आज 8 बजे से शुरू होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला, विजेता के साथ- साथ उपविजेता को भी मिलेंगे करोड़ों रुपए

स्पोर्ट्स डेस्क | आज T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 8:00 बजे से शुरू होगा, फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमे आमने- सामने होंगी. T20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने वाली टीम मालामाल होने वाली है. वहीं, हारने वाली टीम भी पैसों के लिहाज से फायदे में रहने वाली है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से इस मेगा इवेंट के लिए मेगा प्राइस मनी का भी ऐलान किया गया था.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

T20 World Cup

जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड रुप

T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड रुपए मिलने वाले हैं, ऐसा इतिहास में पहली बार होगा कि विजेता टीम को इतनी बड़ी राशि मिल रही है. फाइनल में हारने वाली यानि उपविजेता टीम को भी लगभग 10.64 करोड रुपए मिल रहे हैं. खास बात यह है कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी 6.54 करोड़ों रुपए दिए जाएंगे, यानी कि अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें भी मालामाल हुई है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

कुल मिलाकर अबकी बार ICC की तरफ से सभी टीमों के लिए कुछ ना कुछ इनामी धनराशि का ऐलान किया गया है. सुपर 8 से आगे बढ़ाने वाली टीमों में प्रत्येक को 3.17 करोड़ों रुपए दिए गए हैं. अबकी बार आईसीसी की तरफ से T20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग 93. 51 करोड रुपए की प्राइस मनी निर्धारित की गई थी. ऐसे में अबकी बार का T20 वर्ल्ड कप न केवल विजेता टीम को मालामाल करेगा, बल्कि अन्य टीमों को भी लाभ मिलने वाला है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

T20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम को मिलेंगे इतने रुपए

  • विजेता टीम को मिलेंगे – 20.36 करोड़ रूपये
  • उप-विजेता टीम को मिलेंगे – 10.64 करोड़ रुपये
  • सेमीफाइनल- 6.54 करोड़ रुपये
  • दूसरे राउंड से बाहर होने पर- 3.17 करोड़ रुपये
  • 9वें से 12वें स्थान वाली टीम- 2.05 करोड़ रुपये
  • 13वें से 20वें स्थान वाली टीम- 1.87 करोड़
  • पहले और दूसरे राउंड में जीत-  25.89 लाख रुपये
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit