स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिलेगा. यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है जो दोनों टीमों के लिए अच्छी प्रदर्शन का मार्गदर्शन कर सकती है. बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट मैचों की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने कप्तानी के दायरे में अच्छे प्रदर्शन किए हैं और टीम को सफलता की दिशा में नेतृत्व किया है. उनका खेल और नेतृत्व दोनों ही टीम को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि अगर रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं तो उनकी जगह कौन अगला टेस्ट कप्तान बन सकता है.
दरअसल, आकाश चोपड़ा ने बताया कि कप्तान के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम टॉप में शामिल है. गिल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत टीम का हिस्सा है तो वही ऋषभ पंत पिछले दिसंबर में घायल होने के बाद अभी ही चोट से बाहर आए हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि मैं लंबे समय से इस बारे में बात कर रहा हूं. रोहित शर्मा के बाद अगला टेस्ट कप्तान शुभमन गिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि वह वर्तमान नहीं बल्कि भविष्य की बात कर रहे हैं. उनके अलावा, ऋषभ पंत भी इस पद के लिए मजबूत दावेदार हैं जो कि एक गेम चेंजर भी हैं.
आकाश चोपड़ा की राय के अनुसार, भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसलिए इस बार की सीरीज भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगी. इस सीरीज में जीत पाना बिल्कुल आसान नहीं होगा, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम भी अपने घरेलू मैदानों पर काफी अच्छा प्रदर्शन करती है.
शुभमन गिल ने अब तक किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है, लेकिन वह गुजरात टाइटंस के लिए अपना कप्तान बनने जा रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत ने तीनों फॉर्मेट्स में अपनी कप्तानी कौशल में वृद्धि दिखाई है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अभी तक उन्होंने कप्तानी नहीं की है. वह अपने क्रिकेट करियर के अभ्यास में हैं और अगर वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का मौका पाएं, तो यह उनके लिए नई चुनौती होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!