स्पोर्ट्स डेस्क | आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलें जा रहें T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का नाम फाइनल हो गया है. Group-A से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम जबकि Group-B से इंडिया और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. अब इन चारों टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने की जंग जारी होगी और किसके सिर वर्ल्ड कप की जीत का सेहरा बंधेगा,यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
बात करें पहले सेमीफाइनल मुकाबले की तो यह मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को इंडिया और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा.
ICC शेड्यूल के मुताबिक, पहले सेमीफाइनल में Group-A के पहले नंबर की टीम (Newzealand) का सामना Group-B में दूसरे नंबर पर रही टीम (Pakistan) से भिड़ेगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में Group-B में पहले नंबर की टीम (India) का सामना Group-A में दूसरे स्थान पर रही टीम (England) से होगा.
सेमीफाइनल मैचों के शेड्यूल
- पहला सेमीफाइनल – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 9 नवंबर (सिडनी)
- दूसरा सेमीफाइनल – भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर (एडिलेड)