T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल के लिए फाइनल हुई 4 टीमें, इस दिन होंगे मुकाबले

स्पोर्ट्स डेस्क | आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलें जा रहें T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का नाम फाइनल हो गया है. Group-A से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम जबकि Group-B से इंडिया और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. अब इन चारों टीमों के लिए फाइनल में पहुंचने की जंग जारी होगी और किसके सिर वर्ल्ड कप की जीत का सेहरा बंधेगा,यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Asia Cup India Team

बात करें पहले सेमीफाइनल मुकाबले की तो यह मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को इंडिया और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा.

ICC शेड्यूल के मुताबिक, पहले सेमीफाइनल में Group-A के पहले नंबर की टीम (Newzealand) का सामना Group-B में दूसरे नंबर पर रही टीम (Pakistan) से भिड़ेगी जबकि दूसरे सेमीफाइनल में Group-B में पहले नंबर की टीम (India) का सामना Group-A में दूसरे स्थान पर रही टीम (England) से होगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

सेमीफाइनल मैचों के शेड्यूल

  • पहला सेमीफाइनल – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 9 नवंबर (सिडनी)
  • दूसरा सेमीफाइनल – भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर (एडिलेड)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit