नई दिल्ली । गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा 2 महीने क बाद ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौट आए. बता दें कि गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एन आई एस पटियाला में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. 7 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद वे 2 महीने के ब्रेक पर थे. उन्होंने ट्रेनिंग पर लौटने की तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ शेयर की. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उसी भूख और जज्बे के साथ ट्रेनिंग पर लौट आया हूं. पिछले ओलंपिक की तरह ही शुरुआत करना शानदार है, आपके संदेशों के लिए धन्यवाद.
2 महीने के ब्रेक के बाद ट्रेनिंग पर लोटे नीरज चोपड़ा
बता दें कि जबसे नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतकर स्वदेश लौटे हैं तब से ही लोग उनसे मिलना चाहते हैं. हर कोई उनके अनुभव को जानना चाहता है. टीवी विज्ञापनों से लेकर, रियालिटी शो, सम्मान समारोह और ना जाने कितने इंटरव्यू आदि के लिए उन्होंने ट्रेनिंग से ब्रेक लिया था. इसके साथ ही वे छुट्टियां मनाने मालदीव भी गए थे. जहां उन्होंने वेकेशंस को खूब इंजॉय किया. उन्होंने वहां की तस्वीरें भी अपने फैंस के साथ शेयर की. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट है. उनसे पहले भारत को 2008 बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड दिलाया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!Returned to training this week with the same hunger and desire as before. A #throwback to the beginning of the last Olympic cycle is a good place to start! Thank you to everyone for your messages of support. 🙏🏻 pic.twitter.com/gia4fP4SQD
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) October 20, 2021