इस दिग्गज भारतीय स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले थे पहले भारतीय

चंडीगढ़ ।  भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. हरभजन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि जालंधर की तंग गलियों से निकलकर टीम इंडिया के साथ 25 साल का सफर बेहद ही शानदार रहा. मैं जब भी टीम इंडिया की यूनिफॉर्म पहनकर मैदान में उतरा हूं, उससे बड़ा मोटिवेशन शायद ही मेरे लिए कुछ और हो.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

harbhajan singh

हरभजन सिंह ने कहा कि एक मुकाम ऐसा भी आता है जब आपको अपनी जिंदगी के फैसले लेने होते हैं और जिंदगी में आगे बढ़ना होता है. मैं पिछले दो साल से इस बात पर विचार कर रहा था कि मैं आपके साथ कब इसे शेयर करु. मेरा क्रिकेट मैदान पर बिताया गया हर एक लम्हा बहुत ही शानदार रहा है और निश्चित तौर पर उन पलों की कमी महसूस होती रहेगी. वैसे भी पिछले कुछ समय से मैं क्रिकेट से दूर ही चल रहा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे. उन्होंने यह कारनामा 2001 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किया था. इस सीरीज में उन्होंने 32 विकेट चटकाकर भारत को टेस्ट सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. हरभजन T-20 वर्ल्डकप (2007) और वनडे वर्ल्ड कप (2011) जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे हैं.

आस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू

41 वर्षीय हरभजन ने भारत की ओर से 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने एकदिवसीय मैचों में अपना डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में किया था. भज्जी ने टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 में 25 विकेट चटकाए हैं. भारतीय क्रिकेट इतिहास में हरभजन सिंह टर्बनेटर के नाम से मशहूर थे. आइपीएल के एक मैच के दौरान तेज गेंदबाज श्रीसंत को बीच मैदान पर थप्पड़ मारने पर हरभजन सिंह विवादों से घिर गए थे. आइपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के साथ उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट का मजा लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit